Hindi Newsकरियर न्यूज़HBSE 10th result 2019 to be declared today at 3pm on bseh org in check Haryana Board class 10 result toppers marks latest updates

HBSE 10th Result 2019 Live Updates: bseh.org.in पर रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

HBSE 10th result 2019 Live updates: हरियाणा  (HBSE) ने 10वीं परीक्षा परिणाम 2019 जारी कर दिया है। रिजल्ट ठीक 3 बजे जारी किए गए। 57.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 10वीं में 51.15...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 17 May 2019 03:38 PM
share Share

HBSE 10th result 2019 Live updates: हरियाणा  (HBSE) ने 10वीं परीक्षा परिणाम 2019 जारी कर दिया है। रिजल्ट ठीक 3 बजे जारी किए गए। 57.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 10वीं में 51.15 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस तरह इस बार का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है। परीक्षा में 3,64,467 स्टूडेंट्स बैठे थे। नतीजे bseh.org.in पर देखे जा सकते हैं। इस बार तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। हिमांशु, ईशा, संजू और शालिनी तीनों स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 अंक हासिल कर हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में बैठने वाले 3,64,467 स्टूडेंट्स में से 2,09,445 छात्र पास हुए हैं। सरकारी स्कूलों का परिणाम 52.71 फीसदी और निजी स्कूलों का 62.33 प्रतिशत परिणाम रहा।

आप लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर दिए लिंक हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 

03:15 PM - परीक्षा में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ा है। 62.17 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 53.43 फीसदी लड़के। 

03:00 PM - रिजल्ट घोषित, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट किया गया घोषित

इस बार शिक्षा स्तर को सुदृढ़ एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में रखा जा रहा है, जिससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी। परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा रहा है। इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “Education Board Bhiwani Haryana” सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है। संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा।  यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स- 

01:41 PM - बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ढाई बजे के बाद कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो सकती है। 

12:35 PM - संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। 

12:35 PM - परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा रहा है। इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “Education Board Bhiwani Haryana” सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है। 

12:30 PM - इस बार शिक्षा स्तर को सुदृढ़ एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में रखा जा रहा है, जिससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी। 

11:01  AM - BSEH 10th Result 2019 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। bsehexam.org पर स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

10:00  AM - इससे पहले HBSE 12th Result 2019 की घोषणा बुधवार को www.bseh.org.in पर की गई थी। इस बार 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 82.48 फीसदी लड़कियां और 68.01 फीसदी लड़के पास हुए। भिवानी ने दीपक ने 497 अंक हासिल कर ओवरऑल टॉप किया था। 

09:40  AM - हरियाणा बोर्ड 12वीं स्ट्रीम वाइज टॉपर
साइंस स्ट्रीम 

रैंक 1- दीपक (रावमावि बवानीखेड़ा , भिवानी) - 497 अंक 
रैंक 2- मुस्कान भारद्वाज, एसडी वमावि छप्पार (झज्जर) - 492 अंक 
रैंक 3- गिफ्टी, जीवन ज्योति वमावि मंढौला (रेवाड़ी) - 490 अंक

कॉमर्स स्ट्रीम 
रैंक 1- पलक, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 494 अंक
रैंक 2- तमन्ना गुप्ता, आरोही मॉडल वमावि कनहेड़ी (फतेहाबाद) - 493 अंक
रैंक - 3-  मोनिका, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 491 अंक

आर्ट्स स्ट्रीम 
रैंक 1 - शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक वमावि, पलवल-  494 अंक
रैंक 1 - शिवानी वत्स, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना, फरीदाबाद- 494 अंक

रैंक 2- द्वितीय स्थान पर मानसी, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना (फरीदाबाद) - 492 अंक
रैंक 3- गीता, कन्या गुरूकुल वमावि, खरल (जींद) - 491 अंक 

08:25 AM- हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 का आयोजन इस साल 8 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा में राज्यभर के करीब चार लाख बच्चों ने भाग लिया था। 

08:20 AM: पिछली बार की बात करें तो पिछले साल 10वीं में 51.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। प्राईवेट परीक्षार्थियों का रिजल्ट 66.72 फीसदी रहा था। लड़कियों ने 55.34 प्रतिशत परिणाम देकर लडक़ों को पछाड़ दिया था। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 47.61 रहा था और परीक्षा में प्रथम स्थान पर जींद के कार्तिक  रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें