Hindi Newsकरियर न्यूज़HBSE 10th result 2019: BSEH haryana board 10th results will be declared today on bseh org in

HBSE 10th Result 2019: bseh.org.in पर नतीजे घोषित, 4 स्टूडेंट्स ने किया हरियाणा बोर्ड 10वीं में टॉप

HBSE 10th Result 2019 Announced: हरियाणा बोर्ड भिवानी (HBSE) ने 10वीं परीक्षा परिणाम 2019 जारी कर दिया है। रिजल्ट ठीक 3 बजे जारी किए गए। 57.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 10वीं में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 17 May 2019 09:22 PM
share Share
Follow Us on

HBSE 10th Result 2019 Announced: हरियाणा बोर्ड भिवानी (HBSE) ने 10वीं परीक्षा परिणाम 2019 जारी कर दिया है। रिजल्ट ठीक 3 बजे जारी किए गए। 57.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 10वीं में 51.15 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस तरह इस बार का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है। परीक्षा में 3,64,467 स्टूडेंट्स बैठे थे। नतीजे bseh.org.in पर देखे जा सकते हैं। इस बार चार स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। हिमांशु, ईशा, संजू और शालिनी चारों स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 अंक हासिल कर हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में बैठने वाले 3,64,467 स्टूडेंट्स में से 2,09,445 छात्र पास हुए हैं। सरकारी स्कूलों का परिणाम 52.71 फीसदी और निजी स्कूलों का 62.33 प्रतिशत परिणाम रहा।

परीक्षा में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ा है। 62.17 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 53.43 फीसदी लड़के। 

इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट पर यहां दिए लिंक हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 पर भी अपना रिजल्ट पास सकेंगे। 

रिजल्ट की 10 खास बातें 

1. हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2019 में संचालित सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 57.39 फीसदी रहा। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 69.80 फीसदी रहा है। 

2. परीक्षा में 62.17 प्रतिशत लड़कियों की तुलना में 53.43 प्रतिशत ही लडक़े सफलता प्राप्त कर सके हैं। 

3. परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in एवं www.indiaresults.com पर देख सकते हैं। 

4. परिणाम बोर्ड के मोबाईल एप पर भी देखा जा सकता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर में “Education Board Bhiwani Haryana” सर्च कर डाऊनलोड किया जा सकता है। 

5. परीक्षा में प्रथम स्थान पर हिंमाशु, न्यूटन हाई स्कूल, झज्जर, कु. संजू, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस (पानीपत), ईशा देवी, शिव शिक्षा निकेतन वमावि सांघन (कैथल) एवं शालिनी, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, नरवाना (जींद) ने 497 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। 

6. द्वितीय स्थान - निधि, कैप्टन आर.सी. वमावि शिव नगर, हिसार, रितिका, रावमावि गाजूवाला (फतेहाबाद), तन्नू, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस (पानीपत) एवं दिव्या, सरस्वती हाई स्कूल, ऐलनाबाद (सिरसा) ने 496 अंक अर्जित करके हासिल किया है। 

7. तृतीय स्थान - एकता, सुरजभान मैमोरियल हाई स्कूल, काकरोड़ (जींद), मुस्कान, एस.एस. जैन कवमावि, सिरसा, साहिल भारद्वाज, नैशनल वमावि, किशनपुरा (पानीपत), छाया, ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर हाई स्कूल, जींद, अंशू, एवरेस्ट हाई स्कूल, बराड़ बुआना (जींद), पूजा देवी, आर्य वमावि हैबितपुर (हिसार), शुभांशु कुमार ओझा, सरस्वती वमावि असावरपुर (सोनीपत) एवं निधि, आर्यन सेंट सोफिया हाई स्कूल, भट्टू कलां (फतेहाबाद) ने 495 अंक अर्जित करके पाया है। 

8. सैकेण्डरी परीक्षा में 3,64,967 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,09,445 उत्तीर्ण हुए एवं 17,196 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 1,38,326 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। 

9. इस परीक्षा में 1,99,732 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,06,717 पास हुए तथा 1,65,235 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,02,728 पास हुईं।

10. परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 52.71 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 62.33 रही है। 

11. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 58.59 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 54.19 रही है।  

12. सैकेण्डरी परीक्षा (10वीं) के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 69.80 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 10,328 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 7,209 पास हुए। इसके अतिरिक्त 2,383 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 523 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं।
 
13. 20 मई से  डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
यह परिणाम 20 मई को सायं 04:00 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। 
14. परिणाम  से खुश नहीं तो 20 दिन में करें आवेदन 
इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जाँच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

15. पूरक परीक्षा के लिए आवेदन 25 से
बोर्ड सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी पूरक परीक्षा जुलाई-2019 के लिए स्वयंपाठी (प्राईवेट) छात्रों हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए 700/- रू० सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मई, 2019 से 13 जून, 2019 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि विलम्ब शुल्क 100/- रू० के साथ पंजीकरण तिथि 14 जून, 2019 से 18 जून, 2019 रहेगी। इसी प्रकार 300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 19 जून, 2019 से 23 जून, 2019 तथा 1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 24 जून, 2019 से 28 जून, 2019 निर्धारित की गई है।

हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 का आयोजन इस साल 8 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा में राज्यभर के करीब चार लाख बच्चों ने भाग लिया था। 10वीं का रिजल्ट जारी करने से पहले हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम 15 मई को जारी कर चुका है। साल  2018 का हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट काफी निराशाजनक रहा था। उम्मीद है इस साल रिजल्ट पिछली बार से बेहतर रहेगा।

 इस बार शिक्षा स्तर को सुदृढ़ एवं पारदर्शिता के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में रखा जा रहा है, जिससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी। परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा रहा है।

इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “Education Board Bhiwani Haryana” सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है। संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। 

जानें कैसा रहा HBSE 12th Result 2019

इससे पहले HBSE 12th Result 2019 की घोषणा बुधवार को www.bseh.org.in पर की गई थी। इस बार 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 82.48 फीसदी लड़कियां और 68.01 फीसदी लड़के पास हुए। भिवानी ने दीपक ने 497 अंक हासिल कर ओवरऑल टॉप किया था। 

हरियाणा बोर्ड 12वीं स्ट्रीम वाइज टॉपर
साइंस स्ट्रीम 

रैंक 1- दीपक (रावमावि बवानीखेड़ा , भिवानी) - 497 अंक 
रैंक 2- मुस्कान भारद्वाज, एसडी वमावि छप्पार (झज्जर) - 492 अंक 
रैंक 3- गिफ्टी, जीवन ज्योति वमावि मंढौला (रेवाड़ी) - 490 अंक

कॉमर्स स्ट्रीम 
रैंक 1- पलक, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 494 अंक
रैंक 2- तमन्ना गुप्ता, आरोही मॉडल वमावि कनहेड़ी (फतेहाबाद) - 493 अंक
रैंक - 3-  मोनिका, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 491 अंक

आर्ट्स स्ट्रीम 
रैंक 1 - शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक वमावि, पलवल-  494 अंक
रैंक 1 - शिवानी वत्स, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना, फरीदाबाद- 494 अंक

रैंक 2- द्वितीय स्थान पर मानसी, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना (फरीदाबाद) - 492 अंक
रैंक 3- गीता, कन्या गुरूकुल वमावि, खरल (जींद) - 491 अंक 

पिछली साल 51.15 फीसदी हुए थे पास

पिछली बार की बात करें तो पिछले साल 10वीं में 51.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। प्राईवेट परीक्षार्थियों का रिजल्ट 66.72 फीसदी रहा था। लड़कियों ने 55.34 प्रतिशत परिणाम देकर लडक़ों को पछाड़ दिया था। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 47.61 रहा था और परीक्षा में प्रथम स्थान पर जींद के कार्तिक  रहे थे।

पिछले साल 12वीं परीक्षा में 2,46,462 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें