Hindi Newsकरियर न्यूज़HBSE 10th 12th Exam 2023 : BSEH Haryana Board can choose fieve exam center check list

HBSE 10th 12th Exam 2023 : हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालय 5 परीक्षा केंद्र का सुझाव दे सकेंगे

हरियाणा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा-2023 हेतु विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्रों के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन ऑप्शन भरने के निर्देश दिए हैं।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, फरीदाबादFri, 6 Jan 2023 03:59 PM
share Share

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा-2023 हेतु विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्रों के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन ऑप्शन भरने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ने बताया सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा-2023 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों,गुरूकुलों, विद्यापीठों द्वारा परीक्षा केन्द्र के ऑनलाइन विकल्प  5 जनवरी से 13 जनवरी, 2023 तक भरी जानी है।

उन्होंने बताया कि ऐसे सभी विद्यालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक से ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र की ऑप्शन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा ऑप्शन में पांच ग्रामीण/शहरी परीक्षा केन्द्र ऑप्शन भरे जाने हैं तथा सम्बन्धित विद्यालय मुखिया पांचो परीक्षा केन्द्रों की अलग-अलग वैकल्पिक  निर्धारित तिथि तक भरना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि विद्यालयों द्वारा भरी गई स्टाफ स्टेटमैंट में यदि कोई अध्यापक, प्राध्यापक व प्रधानाचार्य किसी प्रकार के अवकाश पर हो या सेवानिवृत हो चुके हों अथवा स्थानान्तरण हो चुके हों, मोबाईल नम्बर में कोई अशुद्वि हो या अन्य कोई कारण है तो उसे भी 13 जनवरी, 2023 तक अपडेट करना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें