Hindi Newsकरियर न्यूज़Hats off to the passion Kailash becomes Bihar board topper amidst financial crisis now aspires to become IAS

जुनून को सलाम! आर्थिक तंगी के बीच बिहार बोर्ड टॉपर बना कैलाश, अब IAS बनने की ख्वाहिश

Bihar Board Intermediate Result 2021: बेटे में काबिलियत है तो कुछ करने का जुनून भी है लेकिन डर बना है उसके और उसकी मंजिल के बीच कहीं मेरी गरीबी ना आ जाए। इतनी गरीबी के बीच बेटे को आगे कैसे...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सुपौलFri, 26 March 2021 07:04 PM
share Share

Bihar Board Intermediate Result 2021: बेटे में काबिलियत है तो कुछ करने का जुनून भी है लेकिन डर बना है उसके और उसकी मंजिल के बीच कहीं मेरी गरीबी ना आ जाए। इतनी गरीबी के बीच बेटे को आगे कैसे बढ़ाऊंगा? यह सभी बातें बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के टॉपर कैलाश कुमार के पिता उपेंद्र मंडल ने कही। 

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के अतलखा बेलही वार्ड-5 निवासी और लक्ष्मीनियां में पेट्रोल पंप पर नोजलकर्मी के रूप में काम करने वाले उपेंद्र मंडल के पुत्र कैलाश कुमार ने इंटर की परीक्षा में आर्ट्स संकाय से 463 नंबर लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है। कैलाश आगे आईएएस बनना चाहते हैं लेकिन गरीबी उसके लक्ष्य के बीच आ रही है। उपेंद्र मंडल ने बताया कि बेटे के बेहतर प्रदर्शन से वह काफी खुश है। उसे आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे लेकिन उन्हें डर है कि उनकी गरीबी कैलाश के मनोबल को कहीं कमजोर ना कर दें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अगर कोई मदद मिल जाती तो उन्हें विश्वास है कि कैलाश कुछ अच्छा कर दिखाएगा। कैलाश की सफलता से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। कैलाश के घर पर बधाई देने वालों की हौर लगी है।

यहां चेक करें अपना रिजल्ट-


मैट्रिक में भी कैलाश रह चुके हैं टॉपर:
उपेंद्र मंडल ने बताया कि कैलाश शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छा है। वह दसवीं में भी बिहार बोर्ड टॉपर रह चुका है। उसने अपनी शुरुआती पढ़ाई त्रिवेणीगंज के सत्यदेव उच्च विद्यालय से की है। इसके बाद 2017 में वह सिमुलतला विद्यालय से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। कैलाश दो बहनों के बीच अकेला भाई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें