Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana TET Admit Card: Haryana Teacher Eligibility Test Admit Card will be available from today

हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र आज से मिलेंगे

Haryana TET Admit Card:हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 के पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट पर 26 नवंबर से उपलब्ध होंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अ

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता।, फरीदाबादSat, 26 Nov 2022 11:07 AM
share Share

Haryana Teacher Eligibility Test: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 के पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट पर 26 नवंबर से उपलब्ध होंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सभी छात्रों को प्रवेशपत्र पर दर्शाये गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनका पालन करना होगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में तीन लाख पांच हजार 717 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन गृह जिलों में करवाया जा रहा है। किसी भी परीक्षार्थी को समय से पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। जिन परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, फोटो निर्धारित मानक के अनुसार नहीं हैं, उनके प्रवेश पत्र रोके गए हैं। ऐसे छात्र संबंधित त्रुटि को 29 नवंबर शाम पांच बजे तक ऑनलाइन सुधार सकते हैं। परीक्षा के दौरान तीन घंटे पहले पर्याप्त पुलिस का प्रबंध रहेगा। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी।

परीक्षा का आयोजन तीन और चार दिसंबर को होगा। इसके लिए प्रदेशभर में 504 परीक्षा केंद्र बने हैं। तीन दिसंबर शनिवार को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा दोपहर की पाली में होगी। दो से चार दिसंबर तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
ऐसे हासिल करें प्रवेश पत्र

● प्रवेश पत्र डाउनलोड न होने पर अपने कन्फर्मेशन पेज के साथ बोर्ड मुख्यालय भिवानी जाना होगा।

● यहां शनिवार से मौजूद लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण संख्या के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे

● प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें