Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana postal circle to fill 75 sports quota vacancies in MTS other posts sarkari naukri

हरियाणा पोस्टल सर्कल में स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती, टैप कर देखें डिटेल्स

हरियाणा पोस्टल सर्कल में स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती हो रही है। डाक सहायक/सॉर्टिंग असिस्टेंट के कैडर में रिक्त पदों को भरने के लिए 64 खेल विषयों में मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 22 Aug 2021 12:42 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा पोस्टल सर्कल में स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती हो रही है। डाक सहायक/सॉर्टिंग असिस्टेंट के कैडर में रिक्त पदों को भरने के लिए 64 खेल विषयों में मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

खेल कोटे के तहत पीएओ में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड, एलडीसी और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 75 पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती पहले जुलाई 2020 में घोषित की गई थी और 43 विषयों में खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

पोस्टल सर्कल ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है, उन्हें नए सिरे से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। यदि किसी पुराने आवेदक ने पूर्व अधिसूचना के संबंध में अपना आवेदन जमा करने के बाद कुछ खेल प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं, तो वह आवश्यक संलग्नक, खेल प्रमाण पत्र इत्यादि के साथ तत्काल अधिसूचना के संबंध में एक नया आवेदन जमा करे। लेकिन ऐसे मामलों में पात्रता की महत्वपूर्ण तिथि तत्काल अधिसूचना के अनुसार मानी जाएगी।

स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें