हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए फिर से ओपन हुआ लिंक, 8 जुलाई है आखिरी तारीख
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए दोबारा से एप्लीकेशन विंडों ओपन हो गई है। 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई है। अप्लाई करने के लिए hssc.gov.in पर जाएं।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए फिर से एप्लीकेशन फॉर्म की विंडों ओपन कर दी है। अगर आप पहले फॉर्म भरने से चूक गए थे, तो अब आप ऑफिशियल वेबसाइट hssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिन भी उम्मीदवार ने कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) पास किया था, उन्हें भी हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आवेदन करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने 20 फरवरी से 28 मार्च, 2024 के बीच अप्लाई किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
हाइकोर्ट के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) के रिजल्ट के बाद दोबारा शुरू हुई है। हाल ही में सुप्रीमकोर्ट ने आर्थिक और सामाजिक आधार पर पांच बोनस अंक की याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद 25 जून को बिना किसी बोनस अंक के कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) के रिजल्ट को जारी किया गया। उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने के अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। नए उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा –
उम्मीदवार ने कक्षा 12 वीं या उसके समान कोई डिप्लोमा पास किया हो। उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं में हिंदी और संस्कृत की पढ़ाई की हो।
उम्मीदवार की आयु 1 फरवरी 2024 से, 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती परीक्षा में देरी और कोविड-19 के कारण सरकार ने उम्र में 3 वर्ष की छूट दी है। अनारक्षित वर्ग से 28 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी और EWS के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष है। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष है।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको पुनः विज्ञापन नंबर 06/2024 हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी को भरना होगा।
4. इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
5. सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको हरियाणा कॉन्स्टेबल भर्ती कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करना होगा।
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन फरवरी, 2024 में जारी किया गया था। यह नोटिफिकेशन 6000 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जारी हुआ था। इसमे से 1000 पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है, बाकी के 5,000 पद पुरुषों के लिए हैं।
सेलेक्शन प्रक्रिया-
नॉलेज टेस्ट और फिजिकल टेस्ट दोनों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन होगा। कॉमन एंट्रेस टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट दे पाएंगे। नॉलेज टेस्ट की वेटेज 94.5 प्रतिशत है। जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा, उन्हें तीन अंकों के बोनस पॉइंट्स मिलेंगे। आर्थिक और सामाजिक कैटेगरी को 2.5 अंक की वेटेज दी गई है। फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।