हरियाणा पुलिस भर्ती : कांस्टेबल के 6000 पदों पर आवेदन की आज अंतिम तिथि, 2.5 किमी दौड़ के बाद होगी लिखित परीक्षा
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल जीडी के 6000 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आज 21 मार्च लास्ट डेट है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल जीडी के 6000 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आज 21 मार्च लास्ट डेट है। अगर अभी भी किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। इस भर्ती के आवेदन 20 फरवरी से शुरू हुए थे। 12वीं पास युवक और युवतियां इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। सभी सीईटी पास अभ्यर्थी हरियाणा पुलिस का फॉर्म भर सकते हैं।
रिक्तियों में 5000 पद पुरुष उम्मीदवारों और 1000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
पुरुषों के 5000 पदों में आरक्षण - गैर-ईएसएम ईएसपी: जनरल=1800, एससी=900, बीसीए=700, बीसीबी=400, ईडब्ल्यूएस=500, ईएसएम-जीईएन=350, ईएसएम-एससी=100, ईएसएम-बीसीए=100, ईएसएम-बीसीबी=150
योग्यता - 12वीं पास हो। 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो।
आयु सीमा - उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकार ने भर्ती में देरी व कोरोना के चलते आयु में 3 साल की छूट दी है।
हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। यानी आयु सीमा में छूट मिलने के बाद अब 28 वर्ष तक के अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस, / एससी, / एसटी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष रहेगी। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष रहेगी।
चयन प्रक्रिया - सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के लिए 2.5 मार्क्स का वेटेज निर्धारित हैं।
फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।