HSSC Haryana CET : हरियाणा सीईटी में प्रश्नों के होंगे पांच-पाच ऑप्शन, की ये गलती तो कटेंगे 0.95 अंक
HSSC ने सीईटी की परीक्षा को नक़ल रहित करने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है। दूसरों को जगह परीक्षा देने वाले फर्जी उम्मीदवार आयोग के राडार पर होंगे, उनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।
Haryana CET : हरियाणा कर्मचारी आयोग ने पांच और छह नवंबर को होने वाली सीईटी की परीक्षा को नक़ल रहित करने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है। दूसरों को जगह परीक्षा देने वाले फर्जी उम्मीदवार आयोग के राडार पर होंगे, उनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने आज यहां बताया कि सीईटी की परीक्षा में उम्मीदवारों की पहचान आधार कार्ड आधारित आँखों की पुतली से की जाएगी।
उन्होंने परीक्षा के दौरान आंसर-सीट में इस बार विकल्पों के लिए पांच गोले होने के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि अगर किसी उम्मीदवार ने कोई भी गोला नहीं भरा तो उसके सभी खाली गोलों के हिसाब से प्रत्येक प्रश्न के 0.95 अंक काट लिए जाएंगे।
खदरी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे प्रथम चार विकल्पों में से कोई न कोई हल अवश्य करे और यदि कोई उम्मीदवार प्रथम चार विकल्पों में से किसी को भी अपना उत्तर नहीं बनाता है तो वह पांचवां विकल्प अवश्य भरे। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।