Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana CET Admit Card 2022: Haryana CET Exam Admit Card to be released

Haryana CET Admit Card 2022 : जारी होने वाले हैं हरियाणा सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड

HSSC Haryana CET Admit Card 2022 : हरियाणा में ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) पांच और छह नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

Pankaj Vijay एजेंसी, नयी दिल्लीSat, 22 Oct 2022 01:17 PM
share Share
Follow Us on

Haryana CET Admit Card 2022 : हरियाणा में ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी-  NTA Haryana CET Exam Admit Card ) पांच और छह नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके एडमिट कार्ड कुछेक दिनों में जारी होने वाले हैं। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि सीईटी का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

बैठक में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, रोडवेज महाप्रबंधक, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और परिवहन विभाग के सचिव उपस्थित थे।  मुख्य सचिव के अनुसार परीक्षा केंद्रों का क्रमविहीन आवंटन किया जाएगा। इस बार हालांकि दव्यिांग अभ्यर्थियों के लिए प्रयास किए जाएंगे कि उन्हें अपने ही जिले में परीक्षा केंद्र मिले, ताकि उन्हें लंबी दूरी तय न करनी पड़े और उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसी प्रकार, लड़कियों के लिए भी प्रयास किए जाएंगे कि उन्हें अपने या साथ लगते जिलों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हों।

सीईटी परीक्षा को नकल रहित बनाने और इसके सफल संचालन के लिए एक बड़ा बदलाव भी किया गया है, जिसके तहत सीईटी परीक्षा में प्रश्न के उत्तर में चार विकल्पों के अलावा पांचवा विकल्प भी जोड़ा गया है। इस पांचवें विकल्प में नॉट-अटेम्पडेटेड लिखा होगा। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर के चार विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवा विकल्प भरना होगा। कोई भी अभ्यर्थी उत्तर खाली नहीं छोड़ा जा सकता। सीईटी में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कोई अभ्यर्थी यदि अनिवार्य किए गए 5वें विकल्प को भी नहीं भरता है तो छोड़े गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.95 नंबर काटे जाएंगे।
  
पांचवां विकल्प जोड़ने का कारण पिछली परीक्षाओं में आमतौर पर यह सवाल उठना था कि कुछ अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर खाली छोड़ देते हैं, जिनमें बाद में कोई गड़बड़ी होने की आशंका बनी रहती थी, लेकिन इस बार पांचवे विकल्प को अनिवार्य रूप से भरने के कारण इस प्रकार की गड़बड़ियों की आशंका नहीं रहेगी।

 मुख्य सचिव के अनुसार सीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को असुविधा न हो, इसके लिए  परिवहन विभाग को विशेष नर्दिेश दिये गये हैं। बसों की एडवांस बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप और पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिसके माध्यम से  अभ्यर्थी बसों की सूचना, समय सारणी इत्यादि जानकारियां हासिल कर एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे परिवहन विभाग को रूट प्लान बनाने में भी मदद मिलेगी। प्रत्येक बस अड्डे पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, रेलवे का भी सहयोग लिया जाएगा और रेलवे स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।

कौशल ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी सुनश्चिति की जाएगी। उन्होंने जिला उपायुक्तों को नर्दिेश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में धर्मशालायें चह्निति करें तथा सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के साथ भी समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्था सुनश्चिति करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें