Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana CET 2022: hcet cm khattar announced hssc nta cet dates for 28000 vacancy recruitment

Haryana CET 2022 Date : हरियाणा में 28000 पदों पर भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा तिथि घोषित

Haryana CET 2022 Dates : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि ग्रुप-सी के करीब 28000 पदों पर भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा अब 5 और 6 नवंबर को होगी। 7 नवंबर को रिजर्व डे होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 Aug 2022 04:55 PM
share Share

Haryana CET 2022 Dates : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि ग्रुप-सी के करीब 28000 पदों पर भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा अब 5 और 6 नवंबर को होगी। 7 नवंबर को रिजर्व डे होगा। कहीं गड़बड़ी होती है तो 7 नवंबर को परीक्षा ली जा सकेगी। हरियाणा सीईटी का आयोजना अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नहीं बल्कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। 17 जिलों में यह परीक्षा होगी। 5 व 6 नवंबर को दो-दो शिफ्ट में पेपर होगा। परीक्षा सुबह 10:30 से 12 बजे व दोपहर बाद 3:30 से 5:00 बजे तक होगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए राज्य के करीब 11.35 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। 

कई महीनों से लटकी है भर्ती प्रकिया, परीक्षा का है इंतजार
सीईटी को लेकर फरवरी 2021 से प्रक्रिया चल रही है। 6 बार आवेदन की तारीख बढ़ाई गई। 5 बार परीक्षा का समय बदला गया। पहले कहा गया था कि जून 2022 में परीक्षा होगी लेकिन फिर निकाय चुनाव आ गए। उसके बाद अगस्त में परीक्षा कराने की बात कही गई लेकिन सीएम ने इसे नंवबर में कराने की घोषणा की है। 

पहले खट्टर सरकार इस परीक्षा का जिम्मा एचएसएससी को देने की सोच रही थी लेकिन बाद में एनटीए से परीक्षा कराने का फैसला लिया गया। सीईटी के लिए 7 अगस्त को चंडीगढ़ में एनटीए के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें