अब 8वीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी करेगा हरियाणा बोर्ड
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ऐसे फर्जी छात्रों की पहचान कर रहा है जो आठवीं की परीक्षा किसी अन्य राज्य से फर्जी तरीके से पास करके हरियाणा में 9वीं में दाखिला लेकर यहां एनरोलमेंट करवा लेते...
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ऐसे फर्जी छात्रों की पहचान कर रहा है जो आठवीं की परीक्षा किसी अन्य राज्य से फर्जी तरीके से पास करके हरियाणा में 9वीं में दाखिला लेकर यहां एनरोलमेंट करवा लेते हैं।
इस उद्देश्य से बोर्ड अब 8वीं के छात्रों का भी एनरोलमेंट करेगा। इससे अब फर्जी दाखिला लेने वाले छात्रों को मुश्किल होगी। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने दी।
अब तक बोर्ड 9वीं, 11 व 12वीं के छात्रों का एनरोलमेंट करता था, जिससे छात्र 8वीं कक्षा किसी अन्य स्कूल अथवा राज्य के बोर्ड से पास करने का प्रमाणपत्र लेकर 9वीं में दाखिला ले लेता था।
उन्होंने कहा कि बोर्ड 8वीं कक्षा की परीक्षा भी खुद आयोजित करने की सोच रहा है लेकिन अभी सरकार द्वारा आदेश न मिल पाने के कारण इसे लागू नहीं किया गया है। अगर सरकार की ओर से आदेश आते हैं तो बोर्ड तुरंत आठवीं के बच्चों के रोल नंबर जारी कर देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।