Haryana Board: जारी हुई 10वीं-12वीं की री- परीक्षा की डेटशीट, यहां से चेक करें पूरा शेड्यूल
Haryana Board, HBSE Class 10,12 Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने एचबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए री- परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक डेट शीट नोटिस जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकार
Haryana Board, HBSE Class 10,12 Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने एचबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए री- परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक डेट शीट नोटिस जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
प्रेस नोट के अनुसार, "परीक्षा 29 सितंबर, 2022 से शुरू होगी और 10 अक्टूबर, 2022 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा के दिनों में अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर आएंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी"
जारी नोटिस के अनुसार, "उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी"
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, डेटशीट के अनुसार अपना टाइम टेबल सेट कर लें। 10वीं-12वीं में पास होने का उम्मीदवारों के पास ये आखिरी मौका है। ऐसे में पढ़ाई पर पूरा ध्यान से और सिलेबस को एक बार रिवाइज कर लें। उन प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें जो बोर्ड परीक्षा में आए थे। किसी भी तरह का प्रेशर न लें।
Haryana Board, HBSE Class 10, 12: ऐसे चेक करें डेटशीट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप 2- "Secondary/Sr.Secondary (Academic/HOS) Examination September-2022" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- डेटशीट आपके सामने होगी।
स्टेप 4- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 5-आप चाहें तो डेटशीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।