Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana Board BSEH Admit Card 2024 for 10th 12th exam at bsehorgin

Haryana Board: कक्षा 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड जारी, 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, देखें Direct Link

जो छात्र हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दें, एडमिट कार्ड अब जारी हो चुके है। छात्र अपने संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Feb 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

Haryana Board 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH), हरियाणा ने आज कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। हरियाणा बोर्ड पहले ही जानकारी दे दी थी कि 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड 20 फरवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल प्रशासन छात्रों के यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करेंगे।

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से किया जाएगा। जहां कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर  26 मार्च 2024 को समाप्त होगी। वहीं कक्षा 12वी्ं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी और  2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में दोपहर 12.30 से 3 बजे तक किया जाएगा।

बता दें, कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का आयोजन  राज्य भर के 1482 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। दोनों कक्षाओं में कुल 5,80,533 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जहां कक्षा 10वीं में 3,03,869 छात्र और कक्षा 12वीं में  2,21,484 छात्र परीक्षा में बैठने जा रहे हैं।

इसके अलावा, राज्य भर में लगभग 55,190 उम्मीदवार ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें से 23,270 माध्यमिक (ओपन स्कूल) कक्षा के लिए और 31,910 छात्र सीनियर सेकेंडरी (ओपन स्कूल) कक्षा के लिए हैं।

जब स्कूल प्रशासन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को देंगे,तो छात्रों को एडमिट कार्ड में कुछ जरूरी जानकारी देखने की सलाह दी जाती है। जैसे छात्र एडमिट कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, अपनी फोटो, अपने सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र का नाम,  परीक्षा केंद्र का पता, स्कूल का नाम, विषय के नाम और कोड, और परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश जैसे जानकारियों को जरूर चेक कर लें।

बता दें, BSEH एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति केवल स्कूल प्रशासन को दी गई है। अगर कोई अन्य व्यक्ति छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का दावा करता है, तो उस पर भरोसा न करें। छात्र इस बात का ध्यान रखें स्कूलों की ओर से मिलने वाला एडमिट कार्ड रंगीन और A4 साइज के पेपर में होना चाहिए। वहीं परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पहुंचता है, तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें