Haryana Board : हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने 9वीं, 11वीं में प्रवेश की तिथि आगे बढ़ाई
हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। प्रदेश में 1842 वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय, 1372 राजकीय माध्यामिक विद्यालय, 2395 राजकीय मिडिल स्कूल हैं।
जिन छात्रों ने किसी कारण से दाखिला नहीं लिया और पढ़ाई छोड़ बैठे हैं। राज्य सरकार ने छात्रों को पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए मौका दिया है। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाकर 14 अगस्त कर दी हैं। ऐसे में अब छात्रों के पास मौका है कि वे आसानी से 9वी और 11वीं में दाखिला ले सकते हैं। यह नियम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सभी राजकीय और प्राइवेट विद्यालयों में लागू रहेगा। नए सत्र 2023-24 के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाई गई है। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी करते हुए कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिले के लिए करीब एक माह का अतिरिक्त समय दिया है। ताकि दाखिले से वंचित रहे छात्र भी नियमित पढ़ाई जारी रख पाएं।
हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों की बात करें तो 1842 वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय, 1372 राजकीय माध्यामिक विद्यालय, 2395 राजकीय मिडिल स्कूल और 8705 राजकीय प्राथमिक विद्यालय है। सभी में इससे पहले 15 को 31 जुलाई तक दाखिला की तिथि बढ़ाई गई थी। इस आदेश के तहत जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने जिले में दाखिले के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। ताकि कोई छात्र दाखिला लेना चाहता है तो वह ले सकता है। दाखिले की तिथि बढ़ाने का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र बिना दाखिले व पढ़ाई के ना रहे। लेकिन यह आदेश प्रदेश के आदेश संस्कृति विद्यालयों में लागू नहीं होगे। जिले में पांच आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय हैं। ये सभी केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित हैं। इसलिए इन विद्यालयों में यह नियम लागू नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।