Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana board 12th Result: Taylors daughter Palk Sardana topped the commerce stream in haryana board

Haryana board 12th Result: टेलर की बेटी पलक सरदाना ने किया कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-2019 में संचालित की गई सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास में पलक सरदाना ने कॉमर्स स्ट्रीम से टॉप किया...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 16 May 2019 12:31 PM
share Share

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-2019 में संचालित की गई सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास में पलक सरदाना ने कॉमर्स स्ट्रीम से टॉप किया है। पलक के 500 में से 494 अंक आए हैं। पलक प्रयाग गिरी सनातनधर्म सीनियर सेकेंडरी ट्रस्ट स्कूल की छात्रा हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पलक ने कहा कि मैं करीब 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और परीक्षा में अच्छी पॉजिशन आने को लेकर काफी आश्वस्त थी। पलक ने बताया कि उसने कभी भी किसी भी विषय का ट्यूशन नहीं पढ़ा है। पलक आगे चलकर सीए बनना चाहती हैं। उनके पिता पेशे से एक दर्जी हैं और मां एक हाउसवाइफ। पलक के पिता ने कहा कि यह क्षण उनके लिए बहुत गर्व का पल है। पलक की छोटी बहन सिया भी उसी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ रही है और एक अच्छी स्टूडेंट है।

पलक ने बताया कि मेरे पिता ने हमेशा मुझे हौसला दिया और मुझे सपोर्ट किया। उनके टीटर संदीप कुमार ने उन्हें अच्छे से पढ़ाया। पलक के इंग्लिश में 99, अकाउंट्स में 98, कंप्यूटर साइंस में 97 और बिजनेस स्टडीज, मैथ्स में 100 अंक आए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें