Happy Republic Day 2023 Wishes: रिपब्लिक डे की इन बेस्ट मैसेज से भेजें बधाई, कहें- 'हैप्पी गणतंत्र दिवस'
Republic day 2023 wishes in hindi: गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम राजपथ पर होता है जहां राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं। इस खास दिन की लोग बधाई भी देते हैं। रिपब्लिक डे पर अपनों को इन बेस्ट मैसेज से दें बधाई-
26 January (Republic Day 2023) Wishes in Hindi: कल 26 जनवरी 2023, गुरुवार को देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर हमारे देश का संविधान पूरी तरह से लागू कर दिया गया था। 15 अगस्त 1930 को पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया। आप भी अपनों को इन खास मैसेज से भेजें गणतंत्र दिवस की बधाई -
1. सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल। जय हिंद
2. ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
3. ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है।
4. तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना है तो वतन से करो,
बेवफा लोगों में क्या रखा है।
74वें गणतंत्र दिवस की बधाई
5. सो जाएगी लिपटकर
तिरंगे के साथ अलमारी में,
ये देश भक्ति है साहब
कुछ ही तारीखों पर जगती है।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।