Hindi Newsकरियर न्यूज़Happy independence day wishes: Get colored patriotism image whatsapp status message sms Independence Day

Happy independence day wishes: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंग जाएं और शेयर करें ये शुभकामना संदेश

यानी हमारी आजादी का दिन, इस दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था और ये आजादी हमारे उन सभी स्वतंत्रता सैनानियों और उन देशभक्त वीरों को समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की भी परवाह न

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Aug 2023 08:58 AM
share Share
Follow Us on

15 अगस्त यानी हमारी आजादी का दिन, इस दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था और ये आजादी हमारे उन सभी स्वतंत्रता सैनानियों और उन देशभक्त वीरों को समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। आज उन्हीं के कारण हम इस स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर हर देशवासी देशभक्ति के रंग में रंग जाता है और इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाता है। सभी एक दूसरे को  स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद देते हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारो को एसमएस शेयर कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं।  Happy Independence Day 2022 Wishes in hindi 15 August Swtantra Diwas best SMS images status 


तहे दिल से मुबारक हो आज का यह खास दिन
फिर से याद करो उन वीरों की कुर्बानी, आजादी के लम्हों को 
कुर्बान हुए थे जो वीर जवान 
उनके जज्बे और वीरता को हम सभी का प्रणाम
Happy independence day

इस भारत देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है
Happy independence day

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
Happy independence day

ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
Happy Independence Day

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें