Independence Day Wishes : इस स्वतंत्रता दिवस इन प्यार भरे संदेशों से दें शुभकामनाएं
इस साल हम 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस दिन कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं।
15 अगस्त का दिन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन देश को अंग्रेजी हुकमत से आजादी मिली थी। इस साल हम 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस दिन कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से अधिकांश कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे। 15 अगस्त के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं। देशवासी 15 अगस्त के दिन एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं-
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लाल चन्द फ़लक
Happy Independence Day
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है
Happy Independence Day
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।