Hindi Newsकरियर न्यूज़happy independence day 2022: share wishes messages photo quotes sms wallpaper on independence day 15 august

Happy Independence Day 2022 Wishes , Messages , Photo : स्वतंत्रता दिवस पर ये बेस्ट फोटो मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

Happy Independence Day 2022 Wishes Messages Photo: स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर हर कोई एक दूसरे शुभकामनाएं भेज रहा है। आप भी अपने करीबियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Aug 2022 09:47 AM
share Share
Follow Us on

Happy Independence Day 2022 Wishes Messages Photo: देश में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। भारत को आजादी मिले 75 साल पूरे हो गए हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरकार के हर घर तिरंगा अभियान ने सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया है। हर तरफ देशभक्ति के गीतों की गूंज है। देशभक्ति के नारे लगाए जा रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर जगह लहराता दिख रहा है। वाकई में यह बेहद गर्व का पल है। स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर हर कोई एक दूसरे बधाई और शुभकामनाएं भेज रहा है। 15 अगस्त के दिन आप भी अपने करीबियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं। फेसबुक, व्हाट्एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज, फोटो शेयर कर सकते हैं। 

Happy Independence Day 2022 Wishes Messages Photo: यहां देखें कुछ ऐसी ही चुनिंदा शायरी, मैसेज और फोटोज़ - 

गूंज रहा दुनिया में जय हिन्द का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
जय हिन्द। जय भारत।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
 

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
-  मोहम्मद इक़बाल
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मुल्क की हिफाजत करूंगा, यही मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए दिल और जान कुर्बान है
जय हिन्द। स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
जय हिन्द
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा।
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा।
जय हिन्द। जय भारत।

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें