Happy Independence Day 2022 : आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने दोस्त-रिश्तेदारों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ ही देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। देखिए देशभक्ति की लेटेस्ट शायरी व
Happy Independence Day 2022 : इस स्वतंत्रता दिवस के साथ ही भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम भारतीययों के लिए कई मायने में खास है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2022 को "आजादी का अमृत महोत्सव" नाम का कार्यक्रम गांधीजी के आश्रम, साबरमती से लॉन्च किया था। 12 मार्च ही वह दिन था जब महात्मा गांधी ने 1930 में दांडी मार्च नाम की पैदल यात्रा शुरू की थी। खास बाद यह भी है कि 12 मार्च 2022 को 15 अगस्त के 75 सप्ताह शेष थे। इसके साथ ही भारत सरकार ने लोगों की दिलों में ऊर्जा और एकता का जोश भरने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान भी शुरू किया है। इसके लिए करीब सभी देशवासियों को अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है। कई स्कूल, कॉलेजों व दफ्तरों में इसके लिए लोगों को तिरंगे भी बांटे जा रहे हैं।
15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ ही देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। आज के दिन आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद किया जाता है। हालांकि पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के कारण बड़े पैमाने पर कार्यक्रम नहीं किए जा सके। लेकिन इस बार प्रत्येक जगह पर आजादी का जश्न देखने को मिल रहा है। स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न संस्थाओं की ओर से विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम और अमर शहीदों की कुर्बानी को याद दिलाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोग देशभक्ति के गीत सुनते हैं और सेना के शौर्य को प्रदर्शित करने वाली फिल्में भी देखते हैं। 15 अगस्त के इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फेसबुक मैसेंजर ऐप, वॉट्सऐप मैसेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक स्टेटस कोट्स क्रिएटर अन्य ऐप्स की मदद से शुभकामना संदेश भी भेजते हैं।
इसी को देखते हुए हम आपके लिए देशभक्ति से ओतप्रोत और लेटेस्ट शुभकामना संदेश व तस्वीरे लेकर आएं हैं जिन्हें आप अपनों में शेयर कर सकते हैं-
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
-लाल चन्द फ़लक
Happy Independence Day 2022
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है!!
Happy Independence Day 2022
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।