Happy Children's Day 2021: बाल दिवस पर शेयर करें ये 5 प्यारे मैसेज और फोटो
Happy Children's Day 2021 Wishes, Photos , Messages, Quotes: आज 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को...
Happy Children's Day 2021 Wishes, Photos , Messages, Quotes: आज 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था। नेहरू जी को बच्चों से इतना ज्यादा प्यार करते थे कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इस कारण नेहरू जी की याद में उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। बाल दिवस के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। नेहरू जी को याद करने के लिए बहुत से लोग दूसरे को बालदिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं। यहां कुछ चुनिंदा मैसेज दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने टीचर्स व दोस्तों को भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं-
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे
निदा फाजली
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते
बशीर बद्र
रोने की वजह न थी, न हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था
Happy Children's Day
बचपन है ऐसा खजाना, जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना, वो खेलना, कूदना और खाना,
और मौज-मस्ती में इठलाना
Happy Children's Day
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है
सिराज फ़ैसल ख़ान
हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे
जावेद अख़्तर
मां की कहानी थी, परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वह हर मौसम सुहाना था
Happy Children's Day
दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं जिसको हम खरीद नहीं सकते।
इन चीजों में से एक है बचपन के दिन।
इस बाल दिवस पर अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद लें
Happy Children's Day
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।