Hindi Newsकरियर न्यूज़Gurugram University decided to conduct offline exams

गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने ठुकराई छात्रों की मांग,कहा- 'नहीं होगी ऑनलाइन परीक्षा'

गुरुग्राम के छात्र ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे थे। हालांकि, गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने बुधवार को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया और ऑफलाइन परीक्षा के साथ आगे बढ़ने की पुष्टि की।...

Priyanka Sharma एजेंसी, नई दिल्लीThu, 24 Feb 2022 05:52 PM
share Share

गुरुग्राम के छात्र ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे थे। हालांकि, गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने बुधवार को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया और ऑफलाइन परीक्षा के साथ आगे बढ़ने की पुष्टि की। यूनिवर्सिटी ने इस फैसले को 'छात्रों के हित' में बताया है। कुलपति दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

कुलपति ने छात्रों को भेजे संदेश में कहा कि सवाल परीक्षा का नहीं बल्कि डिग्री हासिल करने के महत्व का है। यह हजारों छात्रों के भविष्य और जीवन से जुड़ा है। इसलिए हमने सभी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के पास मंगलवार को हाई ड्रामा छिड़ गया क्योंकि पुलिस ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। उन्होंने सेक्टर 51 में विश्वविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, तो कुछ ने सोशल मीडिया पर सरकार और विश्वविद्यालय के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें