Hindi Newsकरियर न्यूज़Guest teacher: Demonstration of guest teachers for permanent employment

Guest teacher: अतिथि शिक्षकों का स्थायी रोजगार को लेकर प्रदर्शन

नौकरी सुरक्षा और सामान कार्य सामान वेतन सहित दूसरी मांगों को लेकर सरकारी स्कूल के अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को राजेंद्र प्लेस में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के बैनर

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीWed, 22 June 2022 11:54 AM
share Share
Follow Us on

नौकरी सुरक्षा और सामान कार्य सामान वेतन सहित दूसरी मांगों को लेकर सरकारी स्कूल के अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को राजेंद्र प्लेस में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन का आयोजन हुआ था। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों को सात साल पहले पक्का करने का वायदा किया गया था।। लेकिन अभी तक एक भी अतिथि शिक्षक को पक्का नहीं किया गया है। न किसी शिक्षक को नौकरी सुरक्षा प्रदान की गई है। 

बीते पांच साल से अतिथि शिक्षकों के वेतन में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। दिसंबर 2021 में प्रदर्शन के दबाव में अतिथि शिक्षकों के वेतन बढ़ाने के निर्देश दिए थे। लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक भी अतिथि शिक्षकों के वेतन बढ़ोत्तरी सम्बंधित कोई आदेश जारी नही किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें