GU Exam 2021: छात्रों को गूगल फॉर्म से देनी होगी परीक्षा के विकल्प की जानकारी
GU Exam 2021: गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) से संबद्ध कॉलेजों में प्रथम व दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाएं आयोजित करवाने को लेकर एक ओर जहां...
GU Exam 2021: गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) से संबद्ध कॉलेजों में प्रथम व दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाएं आयोजित करवाने को लेकर एक ओर जहां विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रबंधन तैयारियां करने में जुट गए हैं, वहीं छात्रों ने भी रिवीजन तेज कर दी है। जीयू पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से करवाएगा। ऐसे में छात्रों को परीक्षा से पहले ऑफलाइन और ऑनलाइन विकल्प चुनकर इसकी जानकारी गूगल फॉर्म के जरिए भर कर महाविद्यालय को देनी होगी।
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सोमवार को गूगल फॉर्म का लिंक भेजा जाएगा। छात्रों को इस लिंक को खोलकर दिए गए फॉर्म को ऑनलाइन भरकर ही जमा करवाना होगा। इस फॉर्म में छात्र को अपना नाम, रोल नंबर, कोर्स और परीक्षा के विकल्प की जानकारी भरनी होगी। ये फॉर्म भरने के लिए छात्रों को दो से तीन दिन का समय दिया जाएगा। जिले के कॉलेजों में पहले और दूसरे वर्ष में पढ़ रहे सभी छात्रों को यह फॉर्म भरकर देना अनिवार्य है। हालांकि विकल्प चुनने के लिए छात्र पूरी तरह स्वतंत्र है। इसके लिए उनपर किसी का दबाव नहीं रहेगा। जिले में जीयू से संबद्ध अन्य कॉलेजों ने भी छात्रों से यह जानकारी इकट्ठा करके रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है।
कॉलेजों को दी गई थी जिम्मेदारी:
छात्र ऑनलाइन व ऑफलाइन में से किस माध्यम से परीक्षा देना चाहते हैं, इसकी जानकारी छात्रों से हासिल करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज प्रबंधनों को दी गई थी। कॉलेज प्रबंधन ही छात्रों से उनकी राय जाकर इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसमें यह शामिल होगा कि कितने छात्र ऑनलाइन व कितने छात्र ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने को इच्छुक हैं। उसके अनुसार ही दोनों माध्यमों से परीक्षाएं कराने की व्यवस्थाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से कॉलेजों में करवाई जाएंगी।
छात्रों ने किया था प्रदर्शन:
ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प न मिलने पर छात्रों की ओर से गत दिनों गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया था। इसी मांग को लेकर बीते शुक्रवार को भी छात्रों ने द्रोणाचार्य कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इसके अलावा छात्रों ने परीक्षा से 20 दिन पहले शेड्यूल जारी करने की और परीक्षा का सिलेबस 25 फीसदी तक कम करने की भी मांग रखी थी। छात्रों की इन मांगों पर विचार करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एक कमेटी बनाई गई थी, जिसमें सेक्टर-14 महिला कॉलेज और सेक्टर-9 कॉलेज के प्राचार्यों को भी शामिल किया गया था। कमेटी की रिपोर्ट के बाद विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षाएं कराने का फैसला लिया। वहीं अन्य दो मांगों को भी मान लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।