GTB Hospital Vacancy 2024: अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट बनने का मौका, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को gtbh.delhi.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2024 है।
अगर आप ने भी एमबीबीएस किया है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल ने जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट gtbh.delhi.gov.in पर जाना होगा। आपकों बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त, 2024 सुबह 10 बजे तक है।
GTB हॉस्पिटल में भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 43 जूनियर रेजिडेंट पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 5 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं। एससी कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए 5 पद आरक्षित हैं। एसटी वर्ग के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 27 पद आरक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता-
जूनियर रेजिडेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों का दिल्ली मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा। जूनियर रेजिडेंट पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 56,100+NPA+ अन्य भत्ते रुपये दिए जाएंगे।
आयु सीमा-
9 अगस्त, 2024 तक जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष तक होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवार की उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए। PH उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। EWS उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इंटरव्यू राउंड के दौरान उम्मीदवारों को इन डॉक्यूमेंट को अपने साथ ले जाना होगा-
1. दसवीं की मार्कशीट
2. एमबीबीएस के सभी मार्कशीट
3. एमबीबीएस डिग्री
4. इंटर्नशिप सर्टिफिकेट
5. Covid- 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
6. अनुभव सर्टिफिकेट
7. DMC रजिस्ट्रेशन
8. आईडी कार्ड- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
9. जाति प्रमाणपत्र (अगर हो तो)
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।