Hindi Newsकरियर न्यूज़GRSE Recruitment 2023: Recruitment for 250 apprentice and trainee posts in this limited company apply on grse in till 29 October

GRSE Recruitment 2023: इस लिमिटेड कंपनी में 250 अप्रेंटिस व ट्रेनी पदों पर भर्ती, grse.in पर 29 अक्टूबर तक करें आवेदन

गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस व टेक्निकल ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन आज से 29 अक्टूबर तक किए जा सक

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Oct 2023 09:51 AM
share Share

GRSE Apprentice Recruitment 2023: गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने 250 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जीआरएसई की इस भर्ती के लिए 30 सितंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2023 है।  अप्रेंटिसशिप के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट grse.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह कि आवेदन योग्यता व चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देख लें।

जीआरएसई भर्ती 2023 में रिक्तियों का ब्योरा: 
जीआरएसई के इस भर्ती अभियान में कुल 250 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें से 246 रिक्तियां ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस व टेक्निकल ट्रेनी पद के लिए हैं  और 4 पद एचआर ट्रेनी पद के लिए हैं।

पदवार रिक्तियों का ब्योरा-
ट्रेड अपरेंटिस (पूर्व आईटीआई): 134
ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर): 40
ग्रेजुएट अपरेंटिस: 25
तकनीकी प्रशिक्षु: 47
एचआर ट्रेनी: 4

आयु सीमा-
सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। वहीं फ्रेशर ट्रेड अप्रेंटिस मे लिए 14 से 20 और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 18 से 26 वर्ष है। इसी प्रकार एचआर ट्रेनी के लिए भी आयु सीमा 18 से 26 वर्ष है।

आवेदन योग्यता :  सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में आवेदन योग्यता की पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

जीआरएसई भर्ती 2023 में ऐसे  करें आवेदन:

जीआरएसई की ऑफिशियल वेबसाइट grse.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे Career टैब पर जाएं।
अब  यहां Apprentices and Trainee लिंक पर क्लिक करें।
पूरा भर्ती नोटिफिकेशन व आवेदन शर्तें पढ़ें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा कराएं।
आवेदन सब्मिट करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट भी लेना न भूलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें