Group D Result: आरआरबी लेवल वन भर्ती परीक्षा में पीईटी के लिए 13202 अभ्यर्थी सफल, इलाहाबाद जोन से 7.5 लाख मिले थे आवेदन
Group D Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल वन (ग्रुप डी) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-टू) का परिणाम जारी हो गया। परीक्षा में 13202 परीक्षार्थी स
Group D Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल वन (ग्रुप डी) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-टू) का परिणाम जारी हो गया। परीक्षा में 13202 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। पद के सापेक्ष तीन गुना सफल अभ्यर्थी अब मेडिकल परीक्षा में शामिल होंगे। आरआरबी अधिकारियों का कहना है कि अब शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख जनवरी तक जारी होगी। आरआरबी ने आधिकारिक वेबसाइट पर शार्टलिस्ट हुए सभी परीक्षार्थियों का रोल नंबर जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट rrbald.gov.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा सभी वर्ग के कटआफ भी जारी किए गए हैं। लेवल वन की परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर तक यूपी, एमपी व उत्तराखंड के 32 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।
यहां देखिए रिजल्ट- http://rrbald.gov.in/
आरआरबी चेयरमैन आरए जमाली के मुताबिक, लेवल वन के सीबीटी टू का रिजल्ट जारी हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कटआफ वेबसाइट पर अपलोड है। फिजिकल टेस्ट की तारीख वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
भर्ती परीक्षा पास करने वाले ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- चार, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल विभागों जैसे इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्त होंगे।
कटऑफ (पूर्णांक - 100 में से)
अनारक्षित- 66.48579
एससी - 52.35827
एसटी - 35.55405
ओबीसी - 59.93657
ईडब्ल्यूएस - 48.83271
7.5 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
आरआरबी इलाहाबाद में लेवल वन के 3740 पद खाली हैं और इसके सापेक्ष 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इसके लिए 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) के लेवल-1 ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) करा रहा है। देश भर से लगभग 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरा है। आरआरबी परीक्षा के जरिए देश भर में एक लाख से ज्यादा पद भरे जाने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।