Hindi Newsकरियर न्यूज़Government trying to increase the number of women personnel in the police force: Union Minister Nityanand Rai

पुलिस बल में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही सरकार : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

केंद्र सरकार पूरे देश में पुलिस बलों में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है । केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को इसकी जानकारी दी । राजभवन में यहां महिला पुलिस पर राष्ट्रीय सम्

Alakha Ram Singh भाषा, शिमलाSun, 21 Aug 2022 10:17 PM
share Share

केंद्र सरकार पूरे देश में पुलिस बलों में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है । केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को इसकी जानकारी दी । राजभवन में यहां महिला पुलिस पर राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश के पुलिस बलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और वे प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं। राय ने कहा कि केंद्र पुलिस बलों में महिलाओं की संख्या बढाने की कोशिश कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन के आयोजन का मकसद महिलाओं के नेतृत्व की गुणवत्ता को और विकसित करना एवं महिला पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में 200 से अधिक महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी हिस्सा ले रही हैं। इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी), हिमाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से कर रहा है। बीपीआरडी के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव एवं इसके निदेशक तेजेंदर सिंह लूथरा भी इस मौके पर मौजूद थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें