Hindi Newsकरियर न्यूज़Government School Teachers Association demands reinstatement of guest teachers in Delhi

दिल्ली में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ ने की अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाली मांग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक दशक से सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों की सेवा को फिलहाल शिक्षा निदेशालय ने स्थगित किया हुआ है। इस संबंध में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ ने उपराज्यपाल को...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSun, 23 May 2021 02:05 PM
share Share

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक दशक से सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों की सेवा को फिलहाल शिक्षा निदेशालय ने स्थगित किया हुआ है। इस संबंध में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाली की मांग की है। 

संघ के अध्यक्ष सीपी सिंह और पदाधिकारी कृष्ण कुमार फोगट ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि 19 अप्रैल को निदेशालय ने 21 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों की सेवाएं स्थगित कर दी थी। ऐसे में कई अतिथि शिक्षकों के सामने वित्तीय संकट आ खड़ा हुआ है। वहीं इस समय उनके पास परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए कोई दूसरा विकल्प भी नहीं हुआ है। दोनों पदाधिकारियों ने इन हालातों का हवाला देते हुए अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाली या ऐसा ना होने पर उन्हें प्रतिमहीने 15 हजार रुपए का मानदेय देने की मांग भी की है। 

साथ ही संघ ने कोरोना से जान गंवाने वाले अतिथि शिक्षकों के परिजानों के लिए मुआवजे की भी मांग की है। वहीं ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शोएब राणा के मुताबिक सेवा स्थगित होने से अतिथि शिक्षकों के सामने रोजी-रौटी का संकट आ खडृा हुआ है। यह वहीं अतिथि शिक्षक हैं, जिन्होंने एक दशक से दिल्ली की सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था से बेपटरी होने से बचायया हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि इस विपरीत समय में अतिथि शिक्षकों को राहत देने के लिए कोई घोषणा की जाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें