Hindi Newsकरियर न्यूज़Government Jobs From UPSC to UPSSSC TN TRB assistant professors vacancies know last date

सरकारी नौकरी: UPSC से लेकर UPSSSC तक, यहां चल रहे हैं आवेदन,देखें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

Government jobs 2024: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। यहां यूपीएससी से लेकर तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड तक विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जानें- कैसे करना है आवेदन

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 May 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

Government Jobs 2024: यदि आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां विभिन्न पदों पर इस सप्ताह आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं, कैसे करना है आवेदन और क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख।

TN TRB भर्ती- असिस्टेंट प्रोफेसर के 4,000 पदों पर निकली भर्ती

तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) असिस्टेंट प्रोफेसर के 4,000 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जिन्होंने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर लें।

UPSSSC में निकली टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने एग्रीकल्चर में बीएससी, बीई या बीटेक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 3,446 टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी पद पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsss.gov.in पर जाकर 31 मई से पहले अपने आवेदन जमा करने की सलाह दी जाती है। आखिरी तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

UPSC CAPF में 506 असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स  (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2024 के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 506 पदों को भरा जाएगा। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 मई, 2024 (शाम 6:00 बजे) है।

HAL में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती

भारतीय वायु सेना के लिए तेजस लड़ाकू विमान के निर्माण के लिए प्रसिद्ध, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 9 मई से पहले hal-india.co.in पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों को केवल लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें, आखिरी तारीख 9 मई के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

DRDO की डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी में निकली भर्ती

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के एक पार्ट डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आईटीआई अप्रेंटिसशिप के 127 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से  फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जैसे विभिन्न ट्रेडों पर भर्ती की जाएगी।  आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर लें, ताकि अंतिम समय में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें