Hindi Newsकरियर न्यूज़Government job: in MTS recruitment exam candidate ran away with answer sheet booklet

सरकारी नौकरी : MTS भर्ती परीक्षा में बुकलेट लेकर भाग निकला परीक्षार्थी

Government job: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक ग्रुप-सी के तहत मल्टी टास्टिंग स्टाफ (एमटीएस) के 96 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को परीक्षा हुई। 47 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

Pankaj Vijay संवाददाता, प्रयागराजTue, 20 Dec 2022 12:31 PM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक ग्रुप-सी के तहत मल्टी टास्टिंग स्टाफ (एमटीएस) के 96 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को परीक्षा हुई। 47 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान केपी उच्च शिक्षण संस्थान केंद्र से एक छात्र बुकलेट लेकर भाग गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले में एफआईआर सहित सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि परीक्षा शहर के दस केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए 12160 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से परीक्षा के लिए आठ हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउन लोड किया था। कुल 5800 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। प्रो. कपूर ने बताया कि केपी उच्च शिक्षा संस्थान के केंद्र में सम्पन्न हुई एमटीएस की परीक्षा में सत्येंद्र त्रिपाठी नाम का अभ्यर्थी जिसका रोल नंबर 630036 है, परीक्षा बुकलेट की संख्या 350036 लेकर भाग गया है। इस मामले में एफआईआर सहित सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। परीक्षार्थियों ने बताया कि कुल 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे।

यूपी मेट्रो के नाम पर ठगों ने निकाली भर्ती
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भर्ती के नाम पर फिर जालसाजों ने विज्ञापन निकाला है। फर्जी भर्तियों के विज्ञापन के जरिये उम्मीदवारों से ठगी की कोशिश की जा रही है। यूपी मेट्रो ने इसके लिए प्रदेश भर के युवाओं को सतर्क किया है। पहले भी फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ठगे जाने का मामला सामने आया था।
यूपी मेट्रो के नाम पर यह फर्जीवाड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-लिंक्डइन पर किया जा रहा है। विक्रम मौर्य नाम के व्यक्ति ने लिंक्डइन पर खुद को यूपीएमआरसीएल का मानव संसाधन प्रबंधक बताया है। यूपीएमआरसीएल की ओर से साफ किया गया है कि कंपनी भर्ती या परिणाम की जानकारी वेबसाइट upmetrorail. com पर उपलब्ध कराती है। अपील की है कि सतर्क रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें