Hindi Newsकरियर न्यूज़Government job From UP Police to Staff Nurse application process is going on

Government job: यूपी पुलिस से लेकर स्टाफ नर्स तक, यहां चल रही है आवेदन की प्रक्रिया, देखें पूरी लिस्ट

जॉब स्टेबिलिटी के लिए ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां हम उन सरकारी नौकरियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके लिए आवेदन की प्रक

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Dec 2023 12:07 PM
share Share

Government job: भारत में आज भी कई युवा, प्राइवेट नौकरी की बजाए सरकारी नौकरी पर ज्यादा फोकस करते हैं। अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां सोमवार से लेकर रविवार तक आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।

NHM असम में स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्ती

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) असम ने स्टाफ नर्स के 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर 22 दिसंबर 2023 को शुरू होगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह  18,000  रुपये की सैलरी दी जाएगी। एनएचएम असम की इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के जरिए होगा।

BSEB सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET)

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  bsebstet.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी है।  परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) मोड में 2 घंटे और 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी।

UP पुलिस भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सिविल पुलिस और कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके माध्यम से 546  पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 है।

ओडिशा सेकंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन

बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ओडिशा ने ओडिशा सेकंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 22 दिसंबर तक बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseodish.ac.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें