अच्छी खबर : UPHESC को असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों पर भर्ती की मंजूरी
प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। उच्च...
प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय बहुत जल्द उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को रिक्त पदों का ब्योरा (अधियाचन) भेज देगा।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि आयोग को अधियाचन भेजने से पूर्व एक बार फिर क्रास चेक कराया जा रहा है। इसमें यह देखा जा रहा है कि कॉलेजों से जो रिक्त पद भेजे गए हैं, वह नियमानुसार सृजित हैं या नहीं। आरक्षण की स्थिति भी देखी जा रही है कि पद किस वर्ग के लिए आरक्षित हैँ और भी तमाम तकनीकी पहलुओं पर परखा जा रहा ताकि आगे चलकर भर्ती प्रक्रिया के दौरान विवाद की स्थिति सामने न आ सके।
यह 3900 पद 43 विषयों के हैं। प्रदेशभर से मिले रिक्त पदों का सत्यापन करवाने के बाद शिक्षा निदेशालय ने फरवरी के पहले सप्ताह में शासन को रिक्त पदों का ब्योरा भेजते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को अधियाचन भेजने की अनुमति मांगी गई थी। लॉकडाउन की वजह से प्रक्रिया सुस्त पड़ी हुई थी, पिछले दिनों शासन ने निदेशक को पत्र भेजकर पूछा था कि क्या इससे पूर्व भी अधियाचन भेजने की अनुमति मांगी गई है? जवाब में निदेशालय ने शासन को लिखकर भेजा था कि शासन स्तर पर नए आयोग के गठन की प्रक्रिया प्रचलित है इसलिए अनुमति मांगी गई है।
अनुमति हो तो भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधियाचन आयोग को भेज दिया जाए। इसके पत्र के जवाब में शासन स्तर से अधियाचन भेजने की अनुमति दे दी गई है।अब तक की सबसे बड़ी भर्ती बता दें कि यह असिस्टेंट प्रोफेसर की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी। अभी तक किसी भर्ती में इतने ज्यादा पद नहीं रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।