Hindi Newsकरियर न्यूज़Good news: Inter seats will increase in many colleges of Dhanbad

अच्छी खबर : धनबाद के कई कॉलेजों में बढ़ेंगी इंटर की सीटें

जिले के इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। कई स्कूल-कॉलेजों में इंटर की सीटें बढ़ाई जा रही हैं। कई कॉलेजों के लिए जैक ने आदेश जारी कर दिया है तो कई में यह प्रक्रियाधीन है। जैक को प्रस्ताव देन

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, धनबादSat, 22 Oct 2022 03:59 PM
share Share

जिले के इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। कई स्कूल-कॉलेजों में इंटर की सीटें बढ़ाई जा रही हैं। कई कॉलेजों के लिए जैक ने आदेश जारी कर दिया है तो कई में यह प्रक्रियाधीन है। जैक को प्रस्ताव देने के बाद सीट बढ़ोतरी के संबंध में कॉलेज में उपलब्ध संसाधन की जांच के लिए डीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है। 

बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज बलियापुर में सत्र 22-24 के लिए इंटर आर्ट्स में 128 सीटें बढ़ाने की अनुमति जैक ने दी है। कॉलेज में कला में 512 सीटें स्वीकृत हैं। इसके अतिरिक्त एक सेक्शन 128 सीटें बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। डीईओ की जांच के बाद अब 640 सीटें होंगी। जैक ने कहा कि बढ़ी हुई सीटें सिर्फ 22-24 सत्र के लिए ही प्रभावी है। वहीं दूसरी ओर संभावना है कि जल्द ही पीके राय कॉलेज में भी इंटर में 128 सीटों की बढ़ोतरी होगी। इस संबंध में जल्द ही डीईओ की ओर से रिपोर्ट भेजी जाएगी। बाघमारा समेत अन्य कॉलेजों की जांच रिपोर्ट भी जैक को भेज दी गई है।

कई स्कूल स्थापना अनुमति की शर्त को नहीं कर रहे पूरा
जैक ने पत्र जारी कर कई स्कूलों की स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति की शर्त को पूरा नहीं करने की जानकारी दी है। कई स्कूलों में भवन व शिक्षक कक्ष, पुस्तकालय मानक अनुरूप नहीं है। प्रस्तावित विवेकानंद विद्यालय बनियाहीर, प्रस्तावित शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय बलिहारी कुसुंडा समेत अन्य स्कूलों से शर्तों को पूरा कर फिर से रिपोर्ट मांगी है ताकि स्थापना अनुमति के लिए कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें