खुशखबरी: बिहार-झारखंड के 1246 युवाओं को डाक विभाग में मिलेगा रोजगार
बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मैट्रिक व इंटर पास युवा डाक विभाग में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर देशभर में बहाली निकाली गयी है। बिहार-झारखंड के 1246 युवाओं को रोजगार
बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मैट्रिक व इंटर पास युवा डाक विभाग में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर देशभर में बहाली निकाली गयी है। बिहार-झारखंड के 1246 युवाओं को रोजगार मिलेगा। दरअसल डाक विभाग ने अब ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा प्रदान कराने की योजना बनाई है। इसके तहत हर पांच किलोमीटर के अंतराल पर एक-एक शाखा डाकघर खोला जायेगा। इसके लिए देशभर में 13,283 युवाओं की जरूरत पड़ेगी। कहां कितने डाकघर खुलेंगे इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों से मांगी गयी है। पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी) मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में 36 शाखा डाकपाल, 40 ग्रामीण डाक सेवक सहायक व एक डाक सहायक का पद सृजित किया गया है। पत्र के अनुसार झारखंड में 548 शाखा डाकपाल, 577 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, 27 डाक सहायक, छह निरीक्षक व 12 डाक मेल मेल ओवरसियर की बहाली होगी।
उत्तराखंड में 340 तो उत्तरप्रदेश में 168 की होगी नियुक्ति
डाक विभाग की ओर से उत्तराखंड में 340 तो उत्तरप्रदेश में 168 युवाओं की बहाली की जाएगी। यहां 169 शाखा डाकपाल, 173 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, आठ डाक सहायक, दो निरीक्षक व चार डाक मेल मेल ओवरसियर की जरूरत है। वहीं उत्तरप्रदेश में 75 शाखा डाकपाल, 85 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, तीन डाक सहायक की बहाली होगी। कई जगहों पर एक भी बहाली नहीं होगी। इसमें राजधानी दिल्ली, गोवा, नार्थ ईस्ट, अंडमान एंड निकोबार, दादर व नागर हवेली आदि शामिल है।
युवाओं के लिए अच्छा मौका
भागलपुर प्रधान डाकघर के पूर्व डाकपाल सुनील कुमार सुमन ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा डाक विभाग में बहाली निकाली गयी है। इसमें युवाओं के लिए अच्छा मौका है। सरकार ग्राहकों को अब ग्रामीण स्तर पर भी बैंकिंग सुविधा दिलाने की प्रयास की जा रही है। इसमें युवाओं अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।