AIIMS दिल्ली से MBBS करना चाह रहे NEET टॉपरों के लिए आई अच्छी खबर, अस्पताल के डॉक्टरों को भी होगा फायदा
नीट परीक्षा के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना होता है। एडमिशन से पहले इन स्टूडेंट्स के लिए एम्स से अच्छी खबर आई है। जल्द ही स्टूडेंट्स की हॉस्टल संबंधी समस्या हल हो जाएगी।
नीट परीक्षा के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना होता है। एडमिशन से पहले इन स्टूडेंट्स के लिए एम्स से अच्छी खबर आई है। जल्द ही स्टूडेंट्स की हॉस्टल संबंधी समस्या हल हो जाएगी। एम्स के छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए लीज पर छात्रावास लेने की तैयारी है। इसके लिए एम्स ने प्रस्ताव दिया है। छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाने वाले 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
एम्स की मुख्य प्रवक्ता डॉ. रीमा दादा ने बताया कि एम्स आधिकारिक छात्रावास आवंटन की प्रतीक्षा को कम करने के लिए व्यवस्था कर रहा है। अभी तक आवास खोजने के लिए एम्स के स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी छात्रों, रेजिडेंट डॉक्टरों के सामने चुनौतियां आती हैं। विशेष रूप से महिला छात्रों/रेजिडेंट डॉक्टरों को परेशान होना पड़ता है। एम्स ने छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुसज्जित छात्रावास को पट्टे पर लेने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, प्रशासन के आदेश के अनुसार जल्द ही उपयुक्त छात्रावास की तलाश की जाएगी।
नीट काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द होगा जारी
नीट यूजी 2023 पास अभ्यर्थी एमबीबीएस व बीडीएस एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। एमसीसीस बहुत जल्द काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा। वैसे अभी तक एमसीसी नीट काउंसलिंग के चार राउंड (राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड) करवाता रहा है। इस वर्ष भी यही पैटर्न रिपीट होने की उम्मीद है।
इस वर्ष नीट में बैठने वाले करीब 20 लाख विद्यार्थियों में से 11,45,976 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है। लेकिन देश में एमबीबीएस की करीब 1.07 लाख सीटें ही उपलब्ध हैं। ऐसे में नीट क्वालिफाई करने वाले 11.45 लाख विद्यार्थियों में अच्छी रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ही एमबीबीएस की सीट मिल पाएगी। कुल एमबीबीएस की 1.07 लाख सीटों में से लगभग 54000 के आसपास सीटें ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।