Hindi Newsकरियर न्यूज़Good news for meritorious students of CBSE-CISE 12th they will get scholarship of Rs 10-3 lakh for JEE Main Engineering

CBSE-CISE 12वीं के मेधावी छात्रों को खुशखबरी, JEE Main इंजीनियरिंग के लिए मिलेगी 10.3 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

सीबीएसई और सीआईएसई बोर्ड के कक्षा 12 के मेधावियों को को इंजीनियरिंग (जेईई मेन) के लिए छात्रवृत्ति देने के लिए पहली बार प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जल्द

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 26 Dec 2023 08:16 AM
share Share

CBSE JEE Main Scholarship : 12वीं बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को अब इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना आसान हो जाएगा। पहली बार प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप से इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। यह मौका सीबीएसई, आईसीएससी और बिहार बोर्ड के छात्रों को मिलेगा। प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप में चयनित छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए 10.3 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

मालूम हो कि पहली बार इस प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा देशभर में बिट्स पिलानी दुबई द्वारा ली जाएगी। तीन घंटे की परीक्षा हर स्कूल में आयोजित होगी। इसमें भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त् और गणित की परीक्षा ली जाएगी। छात्र चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा के लिए लिंक जारी कर दिया गया है, जो बोर्ड वेबसाइट से प्राप्त हो सकेगा।

पंजीयन 31 दिसंबर तक और परीक्षा 20 जनवरी तक परीक्षा के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। छात्र चाहे तो रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा 20 जनवरी तक ली जाएगी। चयनित छात्रों की सूची स्कूल में भेजी जाएगी। इसके लिए सीबीएसई और सीआईएसई बोर्ड की वेबसाइटों पर आवेदन प्रक्रिया से जुड़े निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

जेईई मेन में चयनित होने पर भी मिलेगी छात्रवृत्ति जिन छात्रों का चयन होगा, उन्हें जेईई एडवांस के साथ जेईई मेन के माध्यम से भी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले का मौका मिलेगा। इससे उन छात्रों को सुविधा मिलेगी, जो मेधावी हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाते हैं।

सीबीएसई के सिटी कोऑडिनेटर ग्लेंडा गैलेस्टन ने बताया कि यह स्कॉलरशिप परीक्षा छात्रों के लिए फायदेमंद है। इससे को इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने में आर्थिक मदद मिलेगी। अधिक से अधिक छात्रों को इसमें शामिल होना चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें