Hindi Newsकरियर न्यूज़Good news for guest teachers of Delhi guest teachers will be appointed in government schools

दिल्ली के अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर 1 से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीFri, 27 Nov 2020 09:50 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर 1 से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। निदेशालय ने गूगल क्रोम के जरिए आवेदन करने को कहा है। 

आपको बता दें कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अस्थाई होगी। अतिथि शिक्षक स्थायी शिक्षक तैनात हने तक पढ़ा सकेंगे। निदेशालय ने साफ किया हैकि वह अतिथि शि7तों को दैनिक आधार पर वेतन देगा। इसके तहत पीजीटी को 1443 और टीजीटी को 1403 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे।  

इसके तहत अतिथि शिक्षकों का एक राज्य स्तरीय पैनल बनाया जाएगा। मेरिट के आधार पर तैयार होने वाले इस पैनल से नियुक्त अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में जरूरत के मुताबिक तैनाती दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने 4 साल के बाद सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशालय ने इससे पहले 2017 में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। 

आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में 20,000 से अधिक अतिथि शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। दिल्ली में 1030 से अधिक सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक हैं। इसके तहत 55000 से अधिक सृजित पदों में 20,000 से अधिक अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें