Hindi Newsकरियर न्यूज़Good news: 12th pass students will get career counseling in Jeevika Library

अच्छी खबर : जीविका पुस्कालय में 12वीं पास छात्रों को मिलेगी करियर काउंसिलिंग

बिहार में 12वीं पास छात्रों लिए अच्छी खबर है। राज्य के जिलों/प्रखंडों में चल रहे करीब 100 जीविका पुस्तकालयों में करियर काउंसिलिंग मिलेगी। छात्र किस फील्ड में तैयारी करें और कॉलेज में विषयों की चुनाव

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, पटनाMon, 25 March 2024 09:14 AM
share Share

जीविका की ओर से संचालित पुस्तकालय सह कॅरियर विकास केंद्रों में 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन सूबे जिलों के 100 प्रखंडों में चल रहे जीविका पुस्तकालय में होगा। इसमें विद्यार्थियों को कॅरियर से संबंधित विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्नातक के लिए विषय व कॉलेज का चुनाव, प्रवेश परीक्षा और उसकी तैयारी संबंधित जानकारी दी जाएगी। सभी पुस्तकालय में ऑनलाइन मोड में सत्र होंगे। इसमें विशेषज्ञ जरूरी सुझाव देंगे। उन्हें कॅरियर के बारे में जानकारी आदि देंगे।

प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी स्नातक के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए भी पुस्तकालय में तैयारी कराई जाएगी। छात्र उपलब्ध किताबों की मदद से भी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावे वेबिनार कर उन्हें तैयारी कराई जाएगी। विद्या दीदी परीक्षा फॉर्म भरने में करेंगी मदद पुस्तकालय में नि शुल्क फॉर्म भरने की व्यवस्था भी की गई है। सीयूईटी यूजी के लिए विद्यार्थी पुस्तकालय में आकर फॉर्म भर सकेंगे।

पुस्तकालय का प्रबंधन देख रही विद्या दीदियों को फॉर्म संबंधित जानकारी छात्रों को देने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही किसी को फॉर्म भरने से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

आपको बता दें कि हाल ही मेंं 23 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी किए गए हैं। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 में इस साल 87.21 फीसदी छात्रोंं को सफला मिली है। वहीं प्रथम टॉप-5 में राज्य स्तर पर 24 छात्रों को जगह मिली है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में जिनके अंक कम आए हैं उनके लिए 28 मार्च 2024 से स्क्रूटिनी व कंपार्टमेंटल परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे। छात्रोंं को सलाह है इंटर रिजलट से जुड़ी जानकारी के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट व अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें