Hindi Newsकरियर न्यूज़Good news: 12000 youths will get employment in Haryana

अच्छी खबर: हरियाणा में 12000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

मिलेनियम सिटी का औद्योगिक क्षेत्र मानेसर अब वेयरहाउस हब बनेगा।  इससे हरियाणा के 12 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं, महिला उद्यमियों के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश सरकार ने एक...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता , गुरुग्राम (हरियाणा )Fri, 9 Oct 2020 07:09 AM
share Share

मिलेनियम सिटी का औद्योगिक क्षेत्र मानेसर अब वेयरहाउस हब बनेगा।  इससे हरियाणा के 12 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं, महिला उद्यमियों के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन विपणन कंपनी को मानेसर पातली हाजीपुर में एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र बनाने की मंजूरी दी है। 

आपूर्ति केंद्र बनने से यहां रोजगार के नए अवसर उत्पनन होंगे। वहीं,  प्रदेश सरकार यह भी घोषणा कर चुकी है कि इन कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को ही रोजगार दिए जाएंगे। इसी मकसद से प्रदेश सरकार की तरफ से वेयरहाउस हब बनाने की इस योजना को हरी झंडी दी गई। 140 एकड़ जमीन की मंजूरी: हरियाणा राज्य औद्योगिक और आधारभूत अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) ने फ्लिपकार्ट समूह को 140 एकड़ जमीन आवंटित की है। बुधवार को एचएसआईआईडीसी के चेयरमैन और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की मौजूदगी में कार्यकारी अधिकार प्राप्त समिति ने इसको अपनी मंजूरी दी।

2022 में पहला चरण होगा चालू: लॉजिस्टिक पार्क परियोजना का पहला चरण वर्ष 2022 तक चालू होगा। पार्क के समग्र विकास में 3500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने की संभावना है। इससे हरियाणा के 12000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे विक्रेताओं, एमएसएमई, महिला उद्यमियों के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी प्रदेश में विक्रेताओं, एमएसएमई और किराना के साथ जुड़ने और उन्हें बाजार का अवसर प्रदान करने में सक्षम होगी। 

285 एकड़ में वेयरहाउस: ई-कॉमर्स कंपनियों की वेयरहाउस की बढ़ती मांग को देखते हुए एचएसआईआईडीसी ने मानेसर के पातलीहाजीपुर में 285 एकड़ में वेयरहाउसिंग हब स्थापित किया है। यहां जमीन 3.09 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर आवंटित की गई। सभी बुनियादी सुविधाएं कंपनी की तरफ से तैयार की जाएंगी। 

लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेंगी : एचएसआईआईडीसी के अनुसार कंपनी अगले 3 से 5 वर्षों में इस भूमि पर एक लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेंगी, जिसमें पांच मिलियन वर्ग फीट का कुल निर्मित क्षेत्र होगा। इसे दो से तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। योजना पर 3500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने की संभावना है। 

युवाओं को प्रशिक्षण : कंपनी ने अपने कर्मियों के लिए कौशल विकास और प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए आपूर्ति व वितरण की बारीकियों पर प्रशिक्षण प्रदान करेगी। उसने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के लोजिस्टिक कौशल क्षेत्र परिषद के साथ भागीदारी की है। 

आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मानेसर के अध्यक्ष, पवन यादव का कहना है कि प्रदेश की उन्नति और औद्योगिक क्रांति के लिए वेयरहाउस और लॉजिस्टिक भी जरूरी है। मानेसर में औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक वेयरहाउस हब एचएसआईआईडीसी ने बनाया है। इसमें से 140 एकड़ जमीन ऑनलाइन कंपनी ने ली है तो यह जिला गुरुग्राम और प्रदेश के लिए भी बहुत बड़ी बात है। इससे औद्योगिक गति को और तेजी मिलेगी। इस कदम से यहां पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जहां पर नए उद्योग लगाए जाते हैं, वहां पर ज्यादा प्रगति होती है। गुरुग्राम एरिया में औद्योगिक क्रांति पहले से थी। वेयरहाउस क्रांति भी आ रही है। इससे हमें और ज्यादा फायदा मिलेगा और प्रदेश को बहुत लाभ मिलेगा।
  

मानेसर में वेयरहाउस हब बनने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही प्रदेश के युवाओ के लिए रोजगार की अपार संभावना बन गई है। सरकार ने मंजूरी देकर मानेसर औद्योगिक क्षेत्र को और मजबूर कर दिया है। प्रदेश सरकार उद्योगों में 75% युवाओं को रोजगार देने की घोषणा कर चुकी है। उद्यमियों की मदद की जा रही है।
-सत्य प्रकाश जरावता, विधायक पटौदी, विधानसभा क्षेत्र 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें