अच्छी खबर : प्रारंभिक शिक्षक के 1105 पदों पर होगी भर्ती, प्रस्ताव भेजा
Teacher Recruitment : जिले के प्रारंभिक स्कूलों में 1105 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जिला स्तर पर नियुक्ति संबंधी रोस्टर क्लियर हो गया है। डीसी की मंजूरी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने प्
Teacher Recruitment : जिले के प्रारंभिक स्कूलों में 1105 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जिला स्तर पर नियुक्ति संबंधी रोस्टर क्लियर हो गया है। डीसी की मंजूरी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक रांची को नियुक्ति संबंधी अधियाचना भेज दी है। 1105 पद में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 517 पद तथा कक्षा छह से आठवीं तक के लिए 588 पद हैं। कक्षा छह से आठवीं तक के लिए कुल 588 पद में से विज्ञान सह गणित विषय के लिए 196 पद, भाषा के लिए 196 व सामाजिक विज्ञान के लिए 196 पद शामिल हैं। बताते चलें कि राज्य सरकार की ओर से प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गई है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी जिलों से रोस्टर क्लियर कर नियुक्ति के लिए अधियाचना मांगी गई है। मुख्यालय के आदेश के बाद जिला स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर अधियाचना भेज दी गई है। अब नियुक्ति संबंधी रास्ता साफ हो गया है। मुख्यालय की ओर से नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया जाएगा। विशेषज्ञों की मानें, तो धनबाद ने इससे पूर्व प्रारंभिक शिक्षकों के अधिक वेतनमान (लेवल छह) का 998 पद सरेंडर कर दिया है। अधिक वेतनमान का पद सरेंडर कर कम वेतनमान वाला 2128 सहायक आचार्य का नया पद सृजित किया गया है। बचे हुए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी।
धनबाद के डीएसई बीएन रजवार ने बताया कि कक्षा एक से पांच के लिए 517 तथा कक्षा छह से आठ के लिए 588 पदों का रोस्टर क्लियर कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को नियुक्ति संबंधी अधियाचना भेज दी गई है। धनबाद में 1105 शिक्षक पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
221 हाईस्कूल शिक्षकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान
जिले के हाईस्कूलों में कार्यरत 221 शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से प्रवरण वेतनमान की आस देख रहे इन शिक्षकों को जल्द ही यह मांग पूरी होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि प्रवरण वेतनमान के संबंध में रोस्टर क्लियर कर लिया गया है। इस संबंध में जल्द ही अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। संबंधित शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिया जाएगा। शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। बताते चलें कि जिले के हाईस्कूलों के शिक्षक लंबे समय से प्रवरण वेतनमान का लाभ देने की मांग कर रहे थे। कई जिलों में शिक्षकों को पहले से यह लाभ मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।