इंटर आर्ट्स और कॉमर्स की मेधा सूची में बेटियों का दबदबा
इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को जारी कर दिया। आर्ट्स में 95.97 फीसदी छात्र-छात्रा सफल रहे, जबकि कॉमर्स में 88.60 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। दोनों ही संकायो
इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को जारी कर दिया। आर्ट्स में 95.97 फीसदी छात्र-छात्रा सफल रहे, जबकि कॉमर्स में 88.60 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। दोनों ही संकायों में बेटियों दबदबा रहा। कॉमर्स में टॉप थ्री पर छह बेटियों ने कब्जा जमाया है, जबकि आर्ट्स में राज्य की टॉपर और सेकेंड टॉपर बेटी ही रही है। जैक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने दोनों संकायों का रिजल्ट जारी किया। इंटर आर्ट्स में 2,25,946 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 2,16,856 सफल रहे, जबकि 8,415 असफल हुए। इसमें 97,051 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जबकि 1,13,018 सेकेंड डिवीजन और 6782 थर्ड डिविजन लाएं हैं। आर्ट्स में पिछले साल (97.43 प्रतिशत) की तुलना में करीब दो फीसदी परिणाम गिरा है। वहीं, कॉमर्स में 28,382 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 25,147 सफल रहे हैं और 3,189 असफल रहे हैं। इसमें 19,891 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जबकि 5,162 सेकेंड डिवीजन और मात्र 94 थर्ड डिवीजन लाए हैं। कॉमर्स में पिछले साल (92.75 फीसदी) की तुलना में चार फीसदी में गिरावट आयी है। इससे पहले इंटर साइंस का परिणाम 23 मई को जारी हुआ था। इसके परिणाम में भी पिछले साल (92.19 प्रतिशत) की तुलना में इस साल (81.45 प्रतिशत) 11 फीसदी की गिरावट हुई है।
कॉमर्स में उर्सुलाइन, ऑर्ट्स में संत जेवियर का परचम
इंटर आर्ट्स व कॉमर्स में बेटियों ने सिर्फ स्टेट टॉपर या टॉप थ्री में ही जगह नहीं बनाई है, बल्कि टॉप टेन में भी अपना लोहा मनवाया है। इंटर कॉमर्स में टॉप टेन में 24 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई। इनमें 22 बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। रांची की उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की 15 बेटियों ने स्टेट टॉप टेन में अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं, जिदातो इंटर कॉलेज पाकुड़ की तीन, सेंट एनी इंटरमीडिएट इंटर कॉलेज दो छात्राएं टॉप टेन में रहीं। वहीं, इंटर आर्ट्स में टॉप टेन के 22 परीक्षार्थियों में 17 छात्राओं ने और पांच छात्रों ने अपनी जगह बनाई। इसमें संत जेवियर कॉलेज रांची के छह, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल कतरासगढ़, धनबाद के दो व सेंट एनी इंटरमीडिएट इंटर कॉलेज की दो छात्राएं टॉप टेन में रहीं।
कॉमर्स में रिकॉर्ड 79.10 फीसदी परीक्षार्थी फर्स्ट
इंटर कॉमर्स में रिकॉर्ड 79.10 फीसदी छात्र-छात्रा-छात्रा प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। इसके अलावा 20.53 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से और मात्र 0.37 फीसदी छात्र-छात्रा तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। आर्ट्स में 44.75 प्रतिशत छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 52.12 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी से और 3.13 प्रतिशत परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इंटर आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करते हैं। बेहतर परिणाम के लिए सभी अभिभावक व शिक्षकों को भी ढेर सारी बधाई-- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
आंकड़ों में आर्ट्स का परिणाम:
परीक्षा में शामिल - 2,25,946
सफल - 2,16,856
असफल - 8,415
रिजल्ट का प्रतिशत - 95.97 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी - 97,051
द्वितीय श्रेणी - 1,13,018
तृतीय श्रेणी - 6,782
पास - पांच
आंकड़ों में कॉमर्स का परिणाम
परीक्षा में शामिल - 28,382
सफल - 25,382
असफल - 3189
रिजल्ट का प्रतिशत - 88.60 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी - 19,891
द्वितीय श्रेणी - 5,162
तृतीय श्रेणी - 94
पास - 00
आर्ट्स के स्टेट टॉपर्स
1. कशिश परवीन
डीएवी प्लस टू हाई स्कूल, कतरासगढ़, धनबाद
अंक - 469
2. दीक्षा साहू
एमएलए इंटर महिला कॉलेज, लोहरदगा
अंक - 465
3. सुधांशु कुमार
संत जेवियर्स कॉलेज, रांची
अंक - 464
कॉमर्स के स्टेट टॉपर्स
1. सृष्टि कुमारी
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची
अंक - 480
2. महविश परवीन
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची
अंक - 479
3. रिया कुमारी
मारवाड़ी कॉलेज (वीमेंस) रांची
अंक - 475
3. प्रियंका कुमारी
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची
अंक - 475
3. रिया केशरी
आरएलएसवाई कॉलेज, झुमरी तिलैया
अंक - 475
3. श्रुति कुमारी
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची
अंक - 475
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।