GGSIPU CET 2024: इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन प्रवेश परीक्षा में दिल्ली के कबीर उपनेजा को ऑल इंडिया रैंक-2, देखिए रिजल्ट
IPU CET 2024 Result : इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक विषयों में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा 'आईपीयू सीईटी 2024' के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात
GGSIPU CET 2024: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने विभिन्न विषयों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 'इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GGSIPU CET 2024) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में देशभर के करीब 14 हजार छात्र सफल हुए हैं जिसमें दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके रहने वाले कबीर उपनेजा को ऑल इंडिया रैंक-2 प्राप्त हुई है। वहीं एक दूसरे छात्र आयुष सेठ को 7वीं रैंक मिली है। कबीर उपनेजा ने बीबीए में दाखिले के लिए आईपीयू सीईटी 2024 में भाग लिया था। बीबीए के लिए सीईटी 11 मई 2024 को हुआ था। आईपीयू सीईटी 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट निंक पर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जीसीएसआईपीयू सीईटी 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार आईपीयू सीईटी 2024 का आयोजन 27 अप्रैल 2024 से 14 मई तक विभिन्न स्नातक स्तरीय कोर्सों के लिए ऑफलाइन मोड से किया गया है। आईपीयू सीईटी 2024 का आयोजन दो पालियों में किया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई है।
IPU CET 2024 Result: छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
-आईपी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ipu.ac.in अथवा ggsipu.ac.in पर जाएं।
- अब सीईटी 2024 रिजल्ट्स (CET 2024 RESULTS) क्लिक कर अपना विषय चुनें।
- संबंधित विषय के सामने दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
- अब पीडीएफ में अपने रोल नंबर और नाम से रिजल्ट चेक करें।
आईपीयू सीइटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जून 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होगी। आईपीयू में दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 31 जुलाई 2024 तक पूरी हो जाएगी। आपको बता दें कि बीटे और बीएससी नर्सिंग के लिए आईपीयू सीईटी 2024 का आयोजन 27 और 28 अप्रैल 2024 किया किया गया था।
आईपीयू सीईटी 2024 के निए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 17 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और कक्षा 12 में न्यूनतम 55 फीसदी अंक प्राप्त किए हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।