GATE 2024: लेट फीस के साथ आवेदन की आज आखिरी तारीख, Sample Paper भी जारी
GATE 2024: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आज लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख है। लेट फीस के साथ उम्मीदवार आज 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iis
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आज लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख है। लेट फीस के साथ उम्मीदवार आज 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर लेट फीस 500 रुपए के साथ आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि अब एप्लीकेशन फीस 1400 रुपए होगी, जो पहले 900 रुपए थी, अब 500 रुपए लेट फीस मिलाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर थी। गेट 2024 में कुल 30 पेपर हैं। इस बार गेट परीक्षा में एक नया पेपर जोड़ा है। यह नया पेपर डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर है। गेट में उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा दो पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं।इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (ISc, Bangalore) ने आज गेट 2024 के लिए डेटा साइंस और एआई के सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं। अभी दो एग्जाम के सैंपल पेपर जारी किए गए हैं, ये दोनों विषय पहली बार गेट एग्जाम में जोड़े गए हैं। सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स दोनों एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर लेंगे।
जिन उम्मीदवारों ने गेट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म को भरकर जमा कर दिया है, उन्हें केवल GATE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति दी जाएगी। संस्थान ने GATE एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 को जारी होगा। वहीं परीक्षा का आयोजन 3, 4 और 10, 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु इस साल गेट परीक्षा का आयोजन कर रहा है। एनसीबी, हायर एजुकेशन विभाग, मंत्रालय की ओर से सात आईआईटी के साथ परीक्षा आयोजित कर रहा है जिसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रूड़की शामिल हैं।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट एक नेशनल लेवल का एग्जाम है, जिससे उम्मीदवारों की कई यूजी लेवल के सब्जेक्ट्स जैसे इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्टर में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टेडिंग को जाना जाता है। पिछले साल 6.70 लाख उम्मीदवारों ने गेट के लिए आवेदन किया था। इसमें 5.77 लाख ने परीक्षा दी थी और एक लाख को क्वालिफाइड घोषित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।