Hindi Newsकरियर न्यूज़GATE 2023 Recruitment : PSU Jobs through GATE 2023 score marks

GATE 2023 , PSU Jobs : इन सरकारी कंपनियों में नौकरी दिलाता है गेट स्कोर

GATE Result declared : गेट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के स्कोर के माध्यम से सिर्फ एमटेक और एमएससी कोर्सेज में ही एडमिशन नहीं मिलता बल्कि इससे इंडियन ऑयल

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 March 2023 04:58 PM
share Share

GATE Result declared : गेट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के स्कोर के माध्यम से सिर्फ एमटेक और एमएससी कोर्सेज में ही एडमिशन नहीं मिलता बल्कि इससे इंडियन ऑयल, एनएचपीसी, ओएनजीसी बीईएल, भेल, गेल, सेल जैसी देश की कई महारत्न, नवरत्न दर्जा प्राप्त पीएसयू कंपनियों में नौकरी मिलती है। गेट स्कोर के आधार पर ये सरकारी कंपनियां अभ्यर्थियों को सीधा इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्टलिस्ट करती हैं। यानी गेट का स्कोर आपके लिए बिना लिखित परीक्षा दिए सरकारी नौकरी के दरवाजे खोलता है।

यहां देखें गेट के जरिए जॉब देने वाल पीएसयू कंपनियों की लिस्ट
भेल (BHEL)
बीईएल
एएआई 
एडसिल
ओएनजीसी 
बीपीसीएल 
बीडीएल 
मेकॉन लिमिटेड
गेल 
सेल
एचएएल 
बीएसएनएल 
एनएसआईसीएल
आईओसीएल 
एचपीसीएल 
सीसीआईएल 
एमईसीएल
एनटीपीसी 
एमटीएनएल 
जीएसएल 
बीपीसीएल
पावर ग्रिड
एनआईसी इंडिया
रिट्ज
ऑयल इंडिया लिमिटेड
डीआरडीओ

डीआरडीओ में जहां साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकलती हैं वहीं विभिन्न पीएसयू में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकलती हैं। इसके अलावा अन्य कई पद गेट से भरे जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें