GATE 2023 : गेट परीक्षा में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के केवल वत्स बने सेकेंड टॉपर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। देश में स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग शिक्षा (पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रमों में
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। देश में स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग शिक्षा (पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 11 फरवरी को आयोजित इस परीक्षा में बिरसा कृषि विवि के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज के दूसरे बैच (सत्र 2019-20) के छात्र केवल वत्स ने अखिल भारतीय रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। कॉलेज के 5 अन्य छात्र-छात्राओं ने भी गेट में सफलता प्राप्त की है।
सफल विद्यार्थियों में रूपाली गुप्ता को 27वां, गौरव कुमार अग्रवाल को 68वां, पूजा कुमारी को 78वां, हृतिक राज को 182वां व कुमार आदित्य राज को 388वां रैंक प्राप्त हुआ है। गेट स्कोर प्राप्त करने वाले एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के छात्रों को आईआईटी खड़गपुर, एनआईटी राउरकेला, एनआईटीआईई मुंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईएससी बेंगलुरु के स्नाताकोत्तर कोर्स में नामांकन का अवसर मिलेगा।
बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह, डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही, डीएसडब्लू डॉ बीके अग्रवाल, रजिस्ट्रार डॉ नरेंद्र कुदादा, एसोसिएट डीन (कृषि अभियंत्रण) डीके रुसिया, कॉलेज के एकेडमिक इंचार्ज डॉ उत्तम कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।