Hindi Newsकरियर न्यूज़Gandhi Jayanti 2020: Copies of 84 year old speech distributed to visitors in Bapu cuteer in vardha

Gandhi Jayanti 2020: बापू कुटीर में आगंतुकों को 84 साल पुराने भाषण की प्रतियां बांटी

गांधी जयंती पर वर्धा के बापू कुटीर में आगंतुकों को महात्मा गांधी द्वारा 84 साल पहले दिए गए भाषण की मुद्रित प्रतियां बांटी गईं। बापू कुटीर एक ऐसी छोटी कुटिया है, जहां महात्मा गांधी स्वतंत्रता संग्राम...

Alakha Ram Singh एजेंसी, वर्धाFri, 2 Oct 2020 07:30 PM
share Share

गांधी जयंती पर वर्धा के बापू कुटीर में आगंतुकों को महात्मा गांधी द्वारा 84 साल पहले दिए गए भाषण की मुद्रित प्रतियां बांटी गईं। बापू कुटीर एक ऐसी छोटी कुटिया है, जहां महात्मा गांधी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महाराष्ट्र के वर्धा के सेवाग्राम में रहते थे। अब यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस स्थान पर नियमित रूप से गांधीवादी आते रहते हैं। महामारी के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह से ही बंद इस स्थान को महात्मा गांधी जयंती पर आगंतुकों के लिए खोला गया है। हर साल सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम करता है, लेकिन इस बार महामारी के कारण किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है और सादा कार्यक्रम रखा गया है।

आश्रम के सचिव मुकुंद म्हास्के ने कहा कि हम बापू कुटीर में एक वक्त में बस पांच व्यक्तियों को इजाजत दे रहे हैं। आगंतुकों को राज्य सरकार के कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। इस साल आश्रम प्रबंधन ने महात्मा गांधी द्वारा सेवाग्राम में पहली बार 30 अप्रैल, 1936 को आने पर दिए गए भाषण की प्रतियां छपवाईं। उन दिनों यह शेगांव नाम से जाना जाता था और बाद में उसका नाम बदलकर सेवाग्राम कर दिया गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें