Hindi Newsकरियर न्यूज़Free NEET JEE Main Coaching: Bihar Board changed the date of free NEET JEE coaching entrance exam

Free NEET, JEE Main Coaching: बिहार बोर्ड ने बदली फ्री नीट, जेईई कोचिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि

इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए बिहार बोर्ड की ओर से शुरू किए जाने वाले कोचिंग में नामांकन के लिए 17 सितंबर को परीक्षा ली जाएगी। पहले यह परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित होनी थी

लाइव हिन्दुस्तान पटनाSat, 9 Sep 2023 02:40 PM
share Share
Follow Us on

इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए बिहार बोर्ड की ओर से शुरू किए जाने वाले कोचिंग में नामांकन के लिए 17 सितंबर को परीक्षा ली जाएगी। पहले यह परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित होनी थी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 सितंबर को जारी किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट coaching.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को बिहार बोर्ड कोचिंग में दाखिले के लिए यह मौका दिया गया है। बोर्ड पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में नि:शुल्क कोचिंग देगा छात्रों के लिए यह गैर आवासीय कोचिंग होगा। 

चयनित छात्रों को कोचिंग के साथ ही फ्री में रहने और विभिन्न सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके अलावा बोर्ड निशुल्क कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को स्पोकेन इंग्लिश की क्लास भी करायेगा। इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की अच्छी कोचिंग के लिए बिहार बोर्ड इन दिनों फिजिक्स, केमस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के विशेषज्ञों की भर्ती कर रहा है। अनुभव पेशेवरों को आकर्षक सैलरी पैकेज देकर बोर्ड की कोचिंग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है कि ताकि स्टूडेंड्स का इसका लाभ मिल सके।

फ्री कोचिंग योजना में विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा। 10वीं पास जिन स्टूडेंट्स को गणित में कम से कम 75 फीसदी, विज्ञान में 75 फीसदी और दोनों को मिलाकर 200 अंकों में से कम से कम 160 अंक प्राप्त हों, वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। 
 
चयनित विद्यार्थियों ने अब तक जिस स्कूल में इंटर में नामांकन कराया है, वहां से इनके टीसी की व्यवस्था बिहार बोर्ड द्वारा की जाएगी तथा टीसी के बाद इन विद्यार्थियों का नामांकन नोटिफिकेशन में दिए गए स्कूलों में इंटर साइंस स्ट्रीम की कक्षा में फ्री कराया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें