Hindi Newsकरियर न्यूज़free neet and jee main coaching for bihar board 10th 12th topper bseb chairman anand kishore

टॉपरों को बिहार बोर्ड का एक और तोहफा, NEET व JEE Main समेत कई परीक्षाओं की मिलेगी फ्री कोचिंग

इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट की मेधा सूची में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड मुफ्त में कोचिंग करवाएगा। इसकी तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है। मई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड अध

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 31 March 2023 07:45 PM
share Share

इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट की मेधा सूची में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड मुफ्त में कोचिंग करवाएगा। इसकी तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है। मई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में 90 छात्र-छात्राएं मेधा सूची में हैं। इन सभी के लिए बिहार बोर्ड कोचिंग खोलेगा। आवासीय सुविधाएं भी दी जाएंगी। पढ़ाई के साथ-साथ टॉपरों के रहने-खाने की पूरी व्यवस्था बिहार बोर्ड ही करेगा। 

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि हर साल मैट्रिक और इंटर में गरीब परिवार के बच्चे अव्वल आते हैं। उन्हें आगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में दिक्कतें नहीं आए इसके लिए कोचिंग खोलने की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा कोचिंग में विशेषज्ञ शिक्षकों को रखा जाएगा ताकि प्रतियोगी परीक्षा के लिए टॉपरों को बेहतर तैयारी कराई जा सके। 

बिहार बोर्ड में नामांकन लेने वाले छात्र ही होंगे शामिल 
मेधा सूची में शामिल उन्हीं छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड द्वारा कोचिंग दी जाएगी, जो 11वीं में सरकारी स्कूल में नामांकन लेंगे। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कोचिंग की सुविधा इस बार के इंटर विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी। क्योंकि इसकी योजना बनाने में एक दो महीने लग जाएंगे। जो टॉपर सरकारी स्कूल में नामांकन लेंगे, उन्हें ही कोचिंग की मुफ्त सुविधा मिलेगी। सभी छात्रों को रहने और पढ़ाई की पूरी सुविधा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें